इंदौर ।आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज द्वारा स्थापित जो कि निचली नर्मदा परियोजना, विजय नगर इंदौर के अंतर्गत ओएसपी धार संभाग धामनोद में पदस्थ रहे हैं, के दिनांक 30 जून 2020 को सेवानिवृत्ति के अवसर पर विश्व जागृति मिशन इंदौर मंडल के पदाधिकारियों द्वारा प्रथम सदगुरुदेव का पूजन करते हुए श्री बडोले के लंबे, यशस्वी एवं सुखद जीवन मंगल कामना करते हुए भावभीना अभिनंदन किया गया, इसके पूर्व प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री विजय वास्केल सहित बड़ी संख्या में उपस्थित अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा धामनोद में आत्मीय अभिनंदन करते हुए श्री बडोले को भावभीनी बिदाई दी गई, इस अवसर पर इंदौर में विश्व जागृति मिशन इंदौर मंडल के श्री कृष्ण मुरारी शर्मा, श्री घनश्याम पटेल, श्री राजेश विजयवर्गीय, श्री विजय पांडेय, श्री ओमप्रकाश सोलंकी, श्री गोविंद गंगराड़े सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।