इंदौर, । पिछले 22 वर्षों से ज्ञात-अज्ञात दिवंगतों के अस्थि कलश को देश की पवित्र नदियों में शास्त्रोक्त विधि से प्रवाहित कर रही संस्था श्रद्धा सुमन सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष मोहनलाल सोनी ने संस्था के सेवा कार्यों पर आधारित स्मारिका ‘श्रद्धा सुमन’ जगदगुरु शंकराचार्य भानपुरा पीठाधीश्वर स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ को विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर भेंट की। आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती एवं ब्रह्मचारी आचार्य प्रशांत अग्निहोत्री के सानिध्य में इस अवसर पर समिति के संयोजक हरि अग्रवाल, राजेन्द्र गर्ग, डॉ. चेतन सेठिया, विनय जैन, राजेन्द्र सोनी, आशीष जैन भी उपस्थित थे। शंकराचार्यजी ने कहा कि श्रद्धा सुमन सेवा समिति द्वारा किया जा रहा यह अनूठा सेवा प्रकल्प धर्म और संस्कृति के संरक्षण की दिशा में अनुपम प्रयास है। समिति की ओर से शंकराचार्यजी को 10 जुलाई को जाल सभागृह में आयोजित स्नेह मिलन समारोह का निमंत्रण भी दिया गया।