इंदौर। ऐसा नहीं है कि केवल आपके क्षेत्र में ही समस्या है। पूरे वार्ड में समस्याओं का अंबार है। इसका पता मुझे जनसंपर्क के दौरान चला है। मैं हर समस्या में आपके साथ खड़ा रहकर समस्या का निराकरण कराउंगा। इसके लिए मुझे आप सभी का आशीर्वाद चाहिए।
यह बात वार्ड क्रमांक 14 के कांग्रेस प्रत्याशी महावीर जैन ने अपने जनसंपर्क के दौरान रहवासियों से कही। श्री जैन ने शुक्रवार को अम्बिका पूरी और आसपास के क्षेत्र में जनसंपर्क किया। दरअसल वार्ड 14 से कांग्रेस प्रत्याशी महावीर जैन को पूरे वार्ड में समस्याओ का अंबार मिला है। अब वह इन समस्याओं के हल करने को लेकर बैठकों का दौर कर रहवासियो से अपने पक्ष में अपील कर परिवर्तन लाने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान वह यह विश्वास जनअशीर्वादाताओं को दिला रहे है कि क्षेत्रीय निवासी होने के नाते हर समय समस्या में साथ खड़ा रहूंगा। वहीं श्री जैन जनसंपर्क के दौरान अलग-अलग बूथों के कार्यकर्ताओं की बैठक भी ले रहे हैं। देखा जा रहा है कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है प्रत्याशी भी जनसपंर्क अंतिम दौर पर चल रहा है अब पूरा जोर बैठक ओर सोश्यल नेटवर्क पर केंद्रित हो रहा है। इसी कड़ी में श्री जैन कार्यकर्ताओं से भी लगातार मिल रहे हैं।