इंदौर। वार्ड क्रमांक 14 के कांग्रेस प्रत्याशी महावीर जैन का जनसंपर्क लगातार जारी है। इसी कड़ी में वे गुरुवार को लोकनायक नगर सहित असपास के क्षेत्रों में पहुंचे, जहां रहवासियों ने अपनी समस्याएं बताई। उनका कहना था कि कहने को तो यह लोक नायक नगर है, लेकिन लोक कल्याण के काम यहां पर एक भी नहीं हुए हैं। श्री जैन ने कहा कि आप विश्वास रखकर अपना अशीर्वाद दीजिए मैं इन समस्याओं से छुटकारा दिलवाउंगा।
लोक नायक नगर के रहवासियों का कहना था कि यहां पर बारिश में घुटनो तक पानी भर जाता हैं ड्रेनेज से पानी की निकासी नही सड़को में ढलान नही दी गई । जल जमाव से बरसात में बीमारियों का घर हो जाता हैं इन्ही समस्याओ के साथ पार्षद को युवा बेरोजगारी की बात भी बता रहे है वार्ड में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है लोकनायक नगर में एक भी लोक कल्याण का का काम पिछले कई वर्षों से नही हुआ है वार्ड के बाहर के प्रत्याशी यहा से बन जाते है बाद में मिलते ही नही है ये समस्या रहवासी खुद ही प्रत्याशी को बता रहे हैं ।