प्रदेश सरकार ने कभी भी भ्रष्ट अधिकारियों को इंदौर से नहीं हटाया
चुनाव जीतकर निगम में जाने वाले भाजपा के नेता भी इन अधिकारियों के खिलाफ बोलने से डरते हैं – शुक्ला
इंदौर। कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा है कि इंदौर नगर निगम से यदि भ्रष्टाचार मिटा दिया तो जो पैसा बचेगा उसी से इंदौर का आधा विकास हो जाएगा । राज्य सरकार ने इंदौर नगर निगम के किसी भी भ्रष्ट अधिकारी को यहां से नहीं हटाया है । भाजपा के जो नेता निगम का चुनाव जीतकर जाते हैं, वे भी इन अधिकारियों के खिलाफ बोलने से डरते हैं ।
शुक्ला आज यहां विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर रहे थे । इस जनसंपर्क के दौरान नागरिकों के साथ चर्चा में उन्होंने कहा कि हमेशा हम अखबार में पढ़ते हैं कि नगर निगम के अधिकारी से लेकर छोटे से छोटे कर्मचारी तक किसी के भी यहां छापा पड़ता है तो करोड़ों रुपए की संपत्ति मिलती है । यह संपत्ति भ्रष्टाचार से अर्जित की गई संपत्ति होती है । हम नगर निगम में भ्रष्टाचार को रोक देंगे तो जो पैसा निगम के खजाने में आएगा उसी से इंदौर का आधा विकास हो जाएगा । उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है । उन्हें यहां से हटाया भी नहीं जाता है । इन अधिकारियों पर सरकार की मेहरबानी इतनी ज्यादा होती है कि नगर निगम के चुनाव में जीत कर जाने वाले भाजपा के नेता निगम में जाने के बाद इन अधिकारियों के खिलाफ बोलने में भी डरते हैं ।
जनता से ही सवाल किया कि पिछले 20 सालों से नगर निगम में भाजपा के महापौर हैं बता दो कौन से महापौर के कार्यकाल में नगर निगम में भ्रष्टाचार समाप्त हो गया था ? उन्होंने कहा कि मेरे पास बहुत संपत्ति है । भाजपा के नेता मुझे लक्ष्मी पुत्र कहते हैं । मैं भी स्वीकारता हूं कि हां मैं लक्ष्मी पुत्र हूं । जब मैं कुर्सी पर बैठूंगा तो भ्रष्टाचार करने वाले लोगों को नहीं छोडूंगा । नगर निगम से भ्रष्टाचार पूरी तरह से समाप्त करवा दूंगा । यह भ्रष्टाचार समाप्त होने से निगम की कमाई में जो बढ़ोतरी होगी, उससे इंदौर की आधी समस्याओं का समाधान हो जाएगा ।
शुक्ला ने कहा कि आप इस बात की चिंता मत कीजिए कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और मैं जीत जाऊंगा तो वे लोग बदले की भावना से काम करते हुए इंदौर के अधिकार का पैसा रोक लेंगे । अभी पिछले दिनों भोपाल से घोषणा वीर इंदौर आए थे । उन्होंने इंदौर के लोगों को धमकी देते हुए कहा कि उद्घाटन कराने को तरस जाओगे । अरे घोषणा वीर जी आपके नेतृत्व में आपकी पार्टी के नेता तो इतने उस्ताद हो गए हैं कि जब लोग ऑक्सीजन के लिए तड़पते हुए मर रहे होते हैं तब भी वे ऑक्सीजन के टैंकर को उद्घाटन करने फीता काटने के लिए 2 घंटे तक रोक कर रखते हैं ।
शुक्ला ने आज मालवीय नगर, कृष्ण बाग कॉलोनी, सुंदर नगर की गलियों में भारी भीड़ के साथ जनसंपर्क किया । महेश बाग कॉलोनी, अनिल नगर की गलियों में महिला-पुरुष के साथ ही बच्चों ने भी उत्साह से शुक्ला का स्वागत किया । सोलंकी नगर में भाजपा के खिलाफ महिलाओं ने गुस्सा निकाला । यहां के लोग बीस साल से नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर है । वार्ड 31 मालवीय नगर गली नंबर 1 में खाटू श्याम मंदिर से जनसंपर्क में जनसैलाब उमर पडा । मालवीय नगर गली नंबर 3 में भी घर घर से निकल कर महिलाओं ने आरती उतारी । शीतल नगर, आदर्श मेघदूत नगर, अम्बे बाग कालोनी में जगह जगह लगे मंच से शुक्ला का स्वागत किया गया ।