शहर को 2050 के लिए तैयार करने की जरूरत है -पुष्यमित्र भार्गव

इंदौर । शहर में वर्ष दो हजार के पहले तक इंदौर की जो हालात थी उसे इंदौर का हर व्यक्ति जनता है, हम चाहे सड़क की बात करें बिजली ,पेय जल, इंफ्रास्ट्रक्चर ,रोजगार, ड्रेनेज सिस्टम ,सड़क, स्वछता हर क्षेत्र में शहर विकास की गुहार लगा रहा था, लेकिन वर्ष दो हजार के बाद जो डेवलेपमेंट इंदौर में हुआ है उसे भी शहर की जनता ने देखा है महसूस किया है, पिछले 4 कार्यकाल लगातार हो गए बीजेपी को जनता का साथ और आशीर्वाद मिल रहा है उस आशीर्वाद का ही परिणाम है कि आज इंदौर देश के पटल पर सितारे की तरह चमक रहा है।अपने जनसम्पर्क के दौरान भार्गव जनता को बीजेपी कार्यकाल की उपलब्धि के साथ अपना विज़न भी बताया उन्होंने कहा कि सड़क, स्ट्रीट लाइट्स, पेयजल, स्वछता,रोजगार,इंफ्रास्ट्रक्चर,हर क्षेत्र में लगतार प्रगति हुई है। देश दुनिया से इंदौर के बेहतर मैनजमेंट को अपने शहरों में लागू करने के लिए डेलिगेशन इंदौर आती रही है अब जरूरत इस सुविधाओं को विकसित करने की है सड़क को बार बार तोड़ने की प्रथा हो या फिर कोई और इसके लिए विशेष योजना की जरूरत है ताकि एक बार मे कार्य पूरा हो सड़को को बार बार तोड़ने की जरूरत न पड़े, ये चुनाव बीजेपी के विकास कार्यो और कांग्रेस की निष्क्रियता,उसकी इंदौर की संस्कृति और सभ्यता को बर्बाद करने की सोच के बीच है।
विज़न 2050 के लिए इंदौर को करेंगे तैयार
जनता के बीच जनसम्पर्क के लिए पहुचे श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि जब कांग्रेस की नगर पालिका थी तब न तो शहर में सड़के थी न स्ट्रीट लाइट्स थी और न ही स्वछता न बगीचे न ड्रैनेज का कोई सिस्टम था लेकिन जब बीजेपी को जनता का आशीर्वाद मिला उसके बाद नगर में भविष्य को देखते हुए 2021 की संरचना तैयार की गई जिसमें सड़के बनना शुरू हुई गलियों में पब्लिक पार्टिसिपेशन के साथ सड़को का निर्माण किया स्ट्रीट लाइट्स का काम हुआ बाग बगीचे बनना शुरू हुए, विकास के आधार पर बीजेपी के चार बार के कार्यकाल में महापौर ने अलग अलग ईशु जैसे पेय जल , स्वछता इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर काम करना शुरू किया, उसका नतीजा यह कि आज इंदौर देश के पटल पर चमक रहा है,आज इंदौर में आईआईटी आईआईएम जैसे बड़े शैक्षणिक संस्थाएं मौजूद है आईटी पार्क में देश की बड़ी बड़ी कंपनिया शहर के विकास में भूमिका निभा रही है, वहीं सैकड़ो कंपनिया आशा भरी नजरों से शहर की और देख रही है अब शहर को आगामी 2050 ले लिए तैयार करने की जरूरत है।
भाजपा महापौर प्रत्याशी श्री पुष्यमित्र जी भार्गव सोमवार को विधानसभा क्षेत्र-क्र.1 में जनसंपर्क दौरान वार्ड 17 वार्ड 12 वार्ड 10 वार्ड 11 वार्ड 13 ओर वार्ड 6 में जनता के बीच पहुँचे इस मौके पर नागरिकों ने पुष्यमित्र एवं बीजेपी के सभी पार्षद प्रत्याशियों का स्वागत कर उनपर पुष्पवर्षा की और तिलक लगाकर विजय श्री का आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, योगेश मेहता, विजय बिंजवा, अनिल तिवारी, गोलू शुक्ला, दीपक वर्मा, रूपेश सोलंकी, विवके मिश्रा, अशोक कुशवाह, वीरू परिहार, आर.एन. मिश्रा, गोपाल चौहान, दीपक पाल, अजय गौड़, आशीष वर्मा, रमेश गायकवाड़, गुलशन यादव, प्रिसंपाल टोंग्या, कपिल शर्मा, मुकेश खाटवा, सेम पावरी, जयदीप जैन, बाबू कौशल, प्रत्याशी वार्ड-17 नितीन कश्यप, वार्ड-12 सीमा डाबी, वार्ड-10 संतोष गौर, वार्ड-11 कमल बाघेला, वार्ड-13 पराग कौशल, वार्ड-6 संध्या यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्री रितेश तिवारी ने दी।