बिना पद के भी वार्ड 21 में विकास के बहुत से काम किए – मेंदोला

इंदौर,  भारतीय जनता पार्टी ने वार्ड 21 में एक ऐसे कर्मठ और मैदानी प्रत्याशी गणेश गोयल को टिकट दिया है, जिन्होंने पहले एल्डरमेन रहते हुए और बाद में बिना किसी पद पर रहते हुए भी वार्ड 21 के विकास के लिए 24 घंटे 365 दिन काम किया है। उनकी कोशिशों और दिलचस्पी से वार्ड में जगह-जगह बोरिंग, बगीचे, सड़कें आदि के निर्माण हुए हैं, बल्कि कोरोना काल में भी उन्होंने घर-घर दस्तक देकर राशन-पानी और दवाइयों का इंतजाम करवाया है। ऐसे सेवाभावी प्रत्याशी को दिया गया हर वोट इस वार्ड के विकास और सौंदर्यीकरण के काम आएगा।

विधायक रमेश मेंदोला ने आज भाजपा प्रत्याशी गणेश गोयल के साथ अभिनंदन नगर मेन में जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभाओं और मतदाताओं से संवाद करते हुए उक्त बातें कही। मंगल नगर में भी आज भाजपा के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव की पत्नी श्रीमती जूही भार्गव ने भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान घर-घऱ में भाजपा प्रत्याशी गणेश गोयल का जबर्दस्त स्वागत हुआ। सभी घरों में आरती और तिलक, पुष्प वर्षा के दृश्य हर दिन देखने को मिल रहे हैं। कहीं साफा बांधकर तो कहीं मिठाई खिलाकर उनका स्वागत हो रहा है। इस दौरान उमाशंकर तरेटिया, कन्हैयालाल टटवाड़े, महेश कैथवास, महक शर्मा, अमन जोशी, रवि सिसौदिया, जय प्रकाश मेहरा, संजय मालवीय, अजय द्विवेदी, डी.एन. सिंह, नंदू लोधवाल, यश सालुकें, राजू सेठ तथा मातृशक्ति में उर्मिला सिंह, विद्या तोमर, छाया सक्सेना, चंद्रकुंवर तोमर, राधा राठौर, अनिल सुरवाड़े, प्रतीक सक्सेना, रजत शर्मा, शैलेष, महेश जिनवाल, नीलेश खेड़ेकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के मतदाताओं की टीमें उनके साथ रही। विधायक रमेश मेंदोला ने उनके साथ घर-घऱ जनसंपर्क किया और कमल का फूल खिलाकर वार्ड के विकास की राह खोलने का आव्हान किया।