इन्दौर। विधानसभा क्रमांक 1 के वार्ड 10 को कई सालों पहले से ही स्वच्छ, सुंदर और हराभरा करने की गाथा लिखी जा रही थी। यह सबकुछ अगर संभव हो सका है तो वह विनितिका दीपू यादव के हमेशा विकास के कार्य और अपनत्व की वजह से । आज वार्ड को वार्ड नही एक परिवार समझकर काम किया जिसका परिणाम यह हुआ कि शनिवार को जब जनसंपर्क का कारवां वार्ड 10 के
बाणगंगा गली नंबर-3 , शिवमंदिर पहुंचा तो क्षेत्र की महिलाएं खुशी से झूम उठी और ढोल पर नृत्य कर उनका जोरदार अभिनन्दन भी किया।
क्षेत्र की महिलाओं ने बताया कि ये खुशी हमारी बेटी के आगमन की है। आज हमारे सुख-दुःख दोनो में हमारे कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी रहती है। वार्ड 10 में कई निर्धन परिवार को उनके मकान का हक दिलवाया, उनके मकान पर छत की व्यवस्था तक स्वयं अपने खर्च पर की। सरकारी योजना का फायदा मिले ना मिले लेकिन हमारी बेटी विनितिका ने उन योजनाओं से बढ़कर हमारे विकास में कोई कसर नही छोड़ी।
ये पार्षद के रूप में नही बल्कि एक हमदर्द के रूप में हमारा साथ देते आ रहे है।
बाखल ,सत्यसाईं बाग, सम्पूर्ण वाल्मीकि नगर, सहित अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क का सतत कारवाँ चला। बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और वरिष्ठजनों के साथ दीपू यादव भी जनसम्पर्क के दौरान रहवासियों से मिलते नजर आए। जहाँ-जहाँ विनितिका और दीपू यादव जनसम्पर्क में जा रहे वहाँ-वहाँ उन्हें मस्तक पर तिलक निकालकर हाथ मे श्री फल देकर जीत का आशीर्वाद दिया जा रहा है।
बाणगंगा क्षेत्र में युवाओं का ध्यान रखते हुए खेलो की अभिवृद्धि के लिए श्री बलभीम व्यायामशाला का सुनियोजित ढंग से पूरा निर्माण करवाया गया, क्योंकि कुश्ती के क्षेत्र में क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बाणगंगा क्षेत्र से ही निकले हैं। इसी तरह से बाणगंगा मुख्य मार्ग पर व्यायामशाला के ही नजदीक शासकीय विद्यालय के नए एवं भव्य सुविधाजनक भवन का निर्माण कराया गया ,जिसमें आसपास के बच्चे सुविधा पूर्वक पढ़ रहे हैं।
जनसम्पर्क बाणगंगा गली नंबर 3 शिव मंदिर से प्रारम्भ होकर संपूर्ण वाल्मिकी नगर बाखल होते हुए छुट्टू भैया जयसवाल के यहां समाप्त हुआ। जिसमें छुटटू भैया जयसवाल, छलिया यादव, भगवती जयसवाल, कालू मंडलोई, जीतू बागड़ी, श्रीमती लक्ष्मी सोलंकी नरेश यादव कंडारै पहलवान प्रकाश सूर्यवंशी भंवर लाल साहू
डॉ राजू राठौड़ शैलेंद्र तिवारी अजय बाबा गोर अशोक जयसवाल गोलू जैसवाल, डॉ राजू राठौड़, शैलेंद्र तिवारी अजय बाबा गोर ,अशोक जयसवाल, गोलू जैसवाल,
और क्षेत्र के समस्त नागरिकों ने श्रीमती विनितिका दीपू यादव का भव्य स्वागत किया।