वार्ड 21 में भाजपा प्रत्याशी गणेश गोयल को घर-घर से मिल रहा जोशीला समर्थन

इंदौर, । वार्ड 21 के भाजपा प्रत्याशी गणेश गोयल का आज नगर निगम क्वार्टर एवं काशीपुरी सम्पूर्ण क्षेत्र में घर-घर जोशीला स्वागत हुआ। क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर गणेश गोयल की सक्रियता और पिछले 15 वर्षों से लगातार विधायक रमेश मेंदोला के सहयोग से किए गए कार्यों को देखते हुए मतदाता भी गोयल की सेवा भावना से अभिभूत हैं। नुक्कड़ सभाओं में गोयल ने कहा कि यह वार्ड मेरा परिवार है और इसकी प्रत्येक समस्या को नगर निगम, राज्य एवं केन्द्र सरकार के सहयोग से इस तरह हल कराएंगे कि यह वार्ड पूरे शहर का सबसे सुंदर और व्यवस्थित वार्ड बन सके। मारुति नगर चौराहे और चंद्रगुप्त मोर्य प्रतिमा पर रोज ट्राफिक जाम की समस्या को भी हल कराएंगे। वार्ड की संकरी सड़कों को चौड़ा कराने, अवैध कालोनियों को नियमित कराने, जल जमाव वाले क्षेत्रों की समस्या हल कराने सहित अनेक काम उनकी प्राथमिकता में है। इस अवसर पर कांता कुशवाह, घनश्याम मुकाती, प्रदीप जोशी, सुयश शर्मा, राजेश शर्मा, संदेश चौबे, राधा राठौर, सरिता कुशवाह, विजय गंगराड़े सहित क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ रहे। घर-घऱ आरती और तिलक लगाकर, मुंह मीठा कराकर, साफा बांधकर, पुष्प वर्षा कर गोयल का आत्मीय स्वागत हुआ।

रविवार 26 जून को गोयल सुबह साढ़े 8 बजे से अभिनंदन नगर एवं सुंदर नगर एक्सटेंशन में जनसंपर्क करेंगे। भाजपा नेता उमाशंकर तरेटिया, रमाशंकर मिश्रा, हेमराज वाडिया, महेश कैथवास, मनोहर फड़के के अलावा महिला मंडल की सैकड़ों कार्यकर्ता भी राधा राठौर, छाया सक्सेना, चंद्रकुंवर तोमर, कृष्णा देवड़ा, आरती गोस्वामी, संगीता, रजनी गेहलोत, शकुन नरवरिया, रमा जोशी के साथ पूरे वार्ड में अलग-अलग टीमें बनाकर जनसंपर्क में जुटी हैं।