वार्ड 63 के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, स्मार्ट वार्ड बनाने का संकल्प

भाजपा प्रत्याशी मृदुल अग्रवाल ने स्नेह नगर और पटेल नगर में किया घर-घऱ जनसंपर्क

इंदौर, । वार्ड 63 के चौतरफा विकास में कोई कसर नहीं रहेगी। क्षेत्र, शहर और प्रदेश के विकास में भारतीय जनता पार्टी ही सक्षम है। इंदौर को स्मार्ट सिटी और अपने वार्ड को स्मार्ट वार्ड बनाने की प्राथमिकता के साथ मैं इस चुनाव में आपके बीच आया हूं। मेरा विश्वास झूठे वादे करने या कोरे सपने दिखाने में नहीं, बल्कि मैदानी काम करने में है। यह बात वार्ड 63 के भाजपा प्रत्याशी मृदुल अग्रवाल ने आज स्नेह नगर और पटेल नगर में घर-घर जनसंपर्क के दौरान कही। दोनों कालोनियों में उन्हें परिवार के सदस्य की तरह सम्मान और स्वागत मिला। महिलाओं ने भी घर-घऱ आरती उतारी, तिलक लगाया और विजयश्री की अग्रिम बधाई के रूप में मिठाई भी खिलाई। इस अवसर पर उमेश शर्मा, गोविंद सिंघल, विशाल मित्तल, ईश्वर बाहेती, रामदास गर्ग, विनोद शर्मा, रितेश वीरांग, पूर्व पार्षद मीना अग्रवाल, प्रो.धन्नालाल गोयल, सुरेन्द्र मित्तल, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ थे। वार्ड के अनेक नागरिको ने उनकी उम्मीदवारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि इस वार्ड से भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयश्री प्राप्त होगी। मृदुल अग्रवाल का नियमित जनसंपर्क अभियान जारी है।