वार्ड 21 की अवैध बस्तियों को वैध कराएंगे नर्मदा का पानी हर घर तक पहुंचाएंगे

भाजपा प्रत्याशी गणेश गोयल का श्याम नगर में घर-घर हुआ आत्मीय स्वागत –महिलाओं ने उतारी आरती

इंदौर, । भाजपा प्रत्याशी गणेश गोयल का आज श्याम नगर मेन में जनसंपर्क के दौरान जबर्दस्त स्वागत हुआ। महिलाओं और बड़े-बुजुर्गों ने सिर पर हाथ रखकर, आरती उतारकर, मुंह मीठा कराकर अपना समर्थन एवं आशीर्वाद व्यक्त किया। दुर्गा माता मंदिर से प्रारंभ जनसंपर्क का सिलसिला लगातार चलता रहा। नुक्कड़ सभाओं में गोयल ने कहा कि वार्ड में अवैध कालोनियों को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मिलकर वैध कराने, नर्मदा का पानी घर-घर पहुंचाने और संकरी गलियों में होने वाले जल जमाव की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। जिन क्षेत्रों में नर्मदा लाइन नहीं है वहां प्राथमिकता से नर्मदा लाइन डलवाई जाएगी। इस पूरे वार्ड को व्यवस्थित और सुंदर बनाने में केवल भाजपा की नगर परिषद ही सक्षम है। गोयल के जनसंपर्क के दौरान कन्हैयालाल टटवाड़े, सुयश शर्मा, हेमराज बाडिया, ब्रिजेश शुक्ला, प्रदीप जोशी, चंद्रकुंवर तोमर, राहुल प्रजापत, महक शर्मा, भय्यू शर्मा, अमन जोशी, कृष्णा देवड़ा, राजू सिससौदिया, छाया सक्सेना, संजय मालवीय सहित वार्ड के अनेक प्रमुख कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नागरिक साथ रहे।