पद्मश्री पाटोदी की 102 वी जन्मजयंती पर कमलनाथ ने माल्यार्पण कर याद किया

 

पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी ने पूर्व स्वतंत्रता सेनानी,पूर्व विधायक , पूर्व नगर निगम अध्यक्ष ,समाज सेवी व कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे पद्म श्री बाबूलाल पाटोदी जी की 102 वी जन्मजयंती पर इंदौर गोम्मटगिरी पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे याद करते हुए राजनीतिक , धार्मिक, स्वास्थ्य, विद्या व सामाजिक क्षेत्रो में उनके अतुल्य योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें याद किया ।
उन्होंने कहा की बाबूलाल पाटोदी जैसे लोग विरले पैदा होते हैं जो कर्मों के आधार पर युगों तक याद रखे जाते हैं , सामाजिक समरसता के साथ उन्होंने हर क्षेत्र में काम किया।
आज हमें उन्हें याद कर गर्व हो रहा है , मुझे दो दिन पुर्व ही इस आयोजन के बारे बताया गया , मैंने कहा अन्य कार्यक्रम काट सकता हूँ पर महामानव बाबूलाल पाटोदी के आयोजन में ज़रूर जाऊगा।
मैट्रिक पास थे लेकिन पढ़े लिखे को दिशा देने की क्षमता रखते थे।
कमलनाथ जी सुबह 10 बजे विमानतल से सीधे गोम्मटगिरि पहुंचें । जहा पूज्य पदमश्री बाबूलाल पाटोदी जी की जन्मजयंती पर गोमट गिरी ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे भाग लिया।
अतिथियों में सज्जन वर्मा , सुरेश पचौरी, बाला बच्चन, महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला, विशाल पटेल ,विनय बाकलीवाल, विजय लक्ष्मी साधो, आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर गरिमामयी उपस्थिति थी।
क्लाथ मार्केट एसोसिएशन से अनिल नीमा, विजय जैन , गिरधर गोपाल नागर , सियागंज से दिनेश आंचलिया,
मर्चेंट एसोसिएशन से मुकेश टोग्या, निर्मल सेठी
क्लाथ मार्केट बैंक से मुकेश थावरानी
पुलक मंच से प्रदीप बडजात्या
जैन पेढी से अजय पाल टोग्या
गोम्मटगिरि ट्रस्ट से विमल सेठी भगवान , राजेन्द्र गंगवाल, प्रतिपाल टोग्या, सुभाष सामरिया
महासमिति से सुरेन्द्र जैन, वीरेन्द्र बडजात्या
दिगंबर जैन समाज से नरेन्द्र वेद अध्यक्ष सामाजिक संसद,
इंद्रभवन से सर सेठ हुकमचंद जी के प्रपौत्र कमलेश कासलीवाल
अशोक पाटनी , कैलाश वेद , डी के जैन , आनंद कासलीवाल, जैनेश झांझरी, महावीर जैन , शरद बधेरवाल , राजेश पांड्या , राजकुमार पाटोदी , एम के जैन , हर्ष गोधा, पारस पांडेया , राजेन्द्र सोनी , भरत मोदी, नरेंद्र पाटोदी , सौरभ पाटोदी , नकुल पाटोदी, मनीष अजमेरा , संजय जैन, पिंकेश टोंग्या, रूचि आनंद गोधा , राजेश पी जैन , रत्नेश टोग्या, आनंद जैन , भूपेन्द्र नीमा
पाटोदी परिवार से नरेन्द पाटोदी , अशोक पाटोदी , राजमल पाटोदी, सतीश पाटोदी , महेश पाटोदी, गिरीश पाटोदी, संजय पाटोदी, दिनेश पाटोदी, ललित पाटोदी , प्रदीप पाटोदी , बब्बू पाटोदी
नाईन ईडिएट ग्रुप से कपूर पाटनी , सुरेन्द्र पाटोदी , बबलू पाटोदी , देवेंद्र पाटोदी पारस पाटोदी, बँटी टोग्या, राकेश टोग्या आदि
इस अवसर पर कमलनाथजी का मालवी पगड़ी पहनाकर पाटोदी परिवार ने स्वागत किया
ट्रस्ट की और से केसर तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया।
गोम्टगिरि ट्रस्ट के महामंत्री भरत मोदी ने आभार माना।
पाटोदी परिवार की और से सौरभ पाटोदी ने सभी अतिथियों व सम्मानीय समाज जनों मित्रों का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।