जबलपुर की टीम ने देखी इंदौर के स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट की खासियतें
इंदौर। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर की टीम शुक्रवार को इंदौर पहुंची और इंदौर क्षेत्र के स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट की संपूर्ण जानकारी एकत्र की। जबलपुर की टीम ने वहां जाकर इंदौर की खासियतों पर अमल करने की बात कहीं।
मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देशन में स्मार्ट मीटर सेल श्रेष्ठ प्रयास कर स्मार्ट मीटराइजेशन में उपलब्धि प्राप्त कर रही है, साथ ही अन्य बिजली कंपनी, बिजली बोर्ड को ट्रेनिंग भी दे रही है। इसी क्रम में मप्र पूर्व क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी जबलपुर की मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती नीता राठौर की अगुवाई में टीम ने शुक्रवार को स्मार्ट मीटर सेल का दौरा कर विभिन्न जानकारी प्राप्त की। जबलपुर टीम में शामिल मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती नीता राठौर, महाप्रबंधक श्री बीपी पटेल, उपमहाप्रबंधक श्रीमती श्रेया शांडिल्य, प्रोग्रामर श्री अमित हलधर ने स्मार्ट मीटर की स्थापना, वर्किंग, बिलिंग एफिशिएंसी, कलेक्शन एफिशिएंसी, लास में कमी, उपभोक्ता सुविधाओं में वृद्धि, नेट मीटर, पावर फैक्टर, डाटा मैनेजमेंट आदि को लेकर विस्तार से जानकारी प्राप्त की। जबलपुर की टीम के प्रत्येक सदस्य ने स्मार्ट मीटर इंदौर, महू, रतलाम, उज्जैन, देवास आदि के बारे में जानकारी संकलित की। इंदौर के प्रोजेक्ट की खासियतें अब जबलपुर में लागू करने पर जोर देने की बात कही गई। जबलपुर की टीम को अधीक्षण यंत्री स्मार्ट मीटर श्री डीएस चौहान, अधीक्षण यंत्री मीटर सेल श्री अचल जैन, कंट्रोल सेंटर प्रभारी श्री नवीन गुप्ता आदि ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी।