आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा नगर कार्यसमिति की वृहद बैठक संपन्न।

इंदौर  ।भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर जिला कार्यसमिति की वृहद बैठक का आयोजन किया गया बैठक  की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई उसके पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया ।

बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कहा कि श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे कहां करते थे कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देव दुर्लभ है जिनकी निष्ठा व्यक्ति में नहीं संगठन व पार्टी के तत्वों पर है उन्होंने आगे कहा कि चुनाव युद्ध की तरह है और युद्ध के समय एक विशेष शक्ति की आवश्यकता होती है हम सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव में मिलकर प्रत्याशियों एवं एक दूसरे का आत्मविश्वास बढ़ा कर पार्टी को विजय दिलाने  का कार्य करना है।

बैठक में नगर प्रभारी श्री तेज बहादुर सिंह चौहान ने कहां की नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी को विजय बनाने के लिए क्या-क्या  नवाचार किए जा सकते हैं इस और विचार करने की आवश्यकता है साथ ही घर-घर जाकर हमें मतदाता सूची का परीक्षण करना चाहिए और वार्ड स्तर पर हितग्राही सम्मेलन आयोजित कर के मतदाताओं से सतत संपर्क करने की आवश्यकता है।

बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि 10 जून से बूथ विजय संकल्प अभियान की शुरुआत होगी जिसमें प्रत्येक बूथ पर जनप्रतिनिधि नगर पदाधिकारी एवं बूथ के कार्यकर्ता एकत्रित होकर झंडे बैनर , ढोल ढमाकों के साथ चुनाव का शंखनाद करेंगे
श्री रणदिवे ने आगे कहा कि चाहे देश व प्रदेश हो या नगर परिषद हर जगह चौमुखी विकास कार्य भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने किए हैं सभी ने मिलकर प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास नारे को चरितार्थ करने का कार्य किया है ।श्री रणदिवे ने कहा कि हम जो ट्रांसफार्म इंदौर देख रहे हैं यह भाजपा की अब तक रही सभी परिषदों का योगदान है चाहे श्री कैलाश विजयवर्गीय जी के पीपीपी मॉडल की बात हो या श्रीमती उमा शशि शर्मा जी के समय हरियाली पर किया गया कार्य और बगीचों को कब्जे से मुक्त कराना या फिर कृष्ण मुरारी मोघे जी के द्वारा शोषित वंचित वर्ग की छोटी-छोटी मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण करने का कार्य हो या फिर श्रीमती मालिनी गौड़ द्वारा स्वच्छता में शहर को पांच बार नंबर वन बनाना हो इसके अलावा हमें लाड़ली लक्ष्मी योजना ,तीर्थ दर्शन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ,संबल योजना ,आयुष्मान योजना, बिजली बिल माफी आदि योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करना है और जो इन योजनाओं के हितग्राही हैं उनका सम्मेलन आयोजित करना है।
श्री रणदिवे ने कार्यकर्ताओं को 3 नारे भी दिए पहला बूथ जीता चुनाव जीता दूसरा मेरा प्रत्याशी कमल का फूल और तीसरा मेरा बूथ सबसे मजबूत।

बैठक में पद्मभूषण एवं पूर्व लोकसभा
अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा महाजन,नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ,नगर प्रभारी श्री तेजबहादुर सिंह चौहान ,सांसद श्री शंकर लालवानी ,कैबिनेट मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट,अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर आईडीए अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा ,विधायक एवं पूर्व महापौर श्रीमति मालिनी गौड़ , श्री महेंद्र हार्डिया ,श्री आकाश विजयवर्गीय ,पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता ,पूर्व नगर अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री गोपीकृष्ण नेमा ,पूर्व नगर अध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा ,वरिष्ठ नेता एवं पूर्व आईडीए अध्यक्ष श्री मधु वर्मा ,सभी वरिष्ठ पदाधिकारीगण और मंडल पदाधिकारीगण उपस्थिति रहै।