इंदौर, । हर घर-आंगन रंगोली, पुष्प सज्जा और दीपमालाओं के बीच आज सुबह रामबाग क्षेत्र में निकली सांईबाबा की पालकी यात्रा ने समूचे क्षेत्र को बाबा के जयघोष से गुंजायमान बनाए रखा, वहीं सांईभक्तों की अगवानी में स्वल्पाहार और चाय-नाश्ते से लेकर शीतलपेय तक के इंतजाम किए गए थे।
पालकी यात्रा समिति के प्रदीप यादव, सचिन गौड़ एवं आनंद गौड़ ने बताया कि भजन गायक कपिल कुमावत ने अपने भजनों से पूरे समय भक्तों को मंत्र मुग्ध बनाए रखा। नाचते-गाते सांईभक्त जहां-जहां से भी गुजरे, हर जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत हुआ। राधाकृष्ण के श्रृंगार में सजे कलाकारों ने भी भक्तों को खूब थिरकाया। अश्वारोही युवा भगवा ध्वजा लेकर चल रहे थे। पूर्व मंत्री योगेन्द्र महंत, पूर्व पार्षद चंगीराम यादव, अशोक चौहान चांदू, बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार, माधुरी जायसवाल, चंदू कंजीर, समीर जोशी, किशोर दोरकर उमेश थोरात, मोहन पहलवान, बल्लू राठौर, मोहन पाटीदार सहित बड़ी संख्या में शहर के सांईभक्त शामिल हुए। रामबाग पेट्रोल पंप के सामने स्थित सांई मंदिर से प्रारंभ यात्रा मार्तण्ड चौक, कमाठीपुरा, इमली बाजार, पीरगली, भालेकरीपुरा होते हुए भोई मोहल्ला पहुंची, जहां बाबा की आरती के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर दिनेश गौड़, नीरज यादव, पिंटू यादव, नीतेश अग्रवाल, सजन गौड़, नरेश यादव, भूरी पुरोहित, बाबू पुरोहित, मुकेश गौड़, रणजीत यादव, आनंद पांचाल, अभिषेक गौड़, मनीष शर्मा, लक्की वर्मा, प्रतीक आमेरिया, विनय यादव भी आरती में शामिल हुए।