इंदौर । धार रोड स्थित राज राजेन्द्र जयंत सेन धाम में चिंतामणी पार्श्वनाथ जिनालय की प्रतिष्ठा त्रिस्तुतिक जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ के गच्छाधिपति प.पू. नित्यसेन सूरीश्वर म.सा. की निश्रा में मुंबई के दोशी परिवार द्वारा हजारों समाजबंधुओं की मौजूदगी में गगलदास लल्लुभाई दोशी परिवार द्वारा की गई। गजराज पर विराजित होकर लाभार्थी परिवार ने तोरण लगाया, वहीं तालनपुर तीर्थ निर्माता कीकूभाई मोदी द्वारा मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर समूचे मंदिर परिसर का फूलें एवं दीपों से नयनाभिराम श्रृंगार किया गया था, जिसे निहारने के लिए हजारों श्रद्धालु जमा थे।
श्रीसंघ के विनोद संघवी, नरेन्द्र राठौर एवं सुरेन्द्र सुराणा ने बताया कि श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ आदिजिन बिम्बो एवं श्री यतीन्द्र सूरीजी एवं जयंतसेन सूरीजी की प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा भी इस अवसर पर संपन्न हुई। गुरु मंदिर पर ध्वजारोहण विपिन-शुचिता सुराणा द्वारा किया गया। महोत्सव की मुख्य बेला में हजारों समाज बंधु नाचते-झूमते और थिरकते हुए नजर आए। महिला मंडलों ने भाव विभोर होकर भजनों पर नृत्य की प्रस्तुतियां देकर अपनी खुशियां व्यक्त की। इस अवसर पर मधुकर सेवा सदन का भूमिपूजन एवं लुंकड़ परिवार द्वारा जयंत सेन वाटिका का लोकार्पण भी किया गया। धर्मसभा में दोशी परिवार का रजत अभिनंदन पत्र देकर बहुमान किया गया। रविवार को प्रातः मंदिर का द्वारोदघाटन होगा। सत्तर भेदी पूजन भी पढाई जाएगी। प.पू. गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वर म.सा. रविवार को प्रातः उज्जैन की ओर विहार करेंगे। सामूहिक 105 आयंबिल की आराधना भी की गई। प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शहर स्थित समस्त गुरु मंदिरों में श्रीसंघ द्वारा अंगरचना भी कराई गई। महोत्सव में मुख्य रूप से ललित जैन, अनिल सकलेचा, तेजकुमार बम्बोरिया, दिनेश मेहता, रमेश श्रीश्रीमाल सहित शहर के प्रमुख जैन श्रीसंघों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।