युवा पद्मश्री जनक पलटा मगिलिगिन से सीखेंगे पर्यावरण सुरक्षा का पाठ

 

• मालवांचल यूनिवर्सिटी में विश्व पर्यावरण सप्ताह की होगी शुरूआत

इंदौर। मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा विश्व पर्यावरण सप्ताह मनाया जा रहा है। 5 जून को देशभर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा। विश्व पर्यावरण सप्ताह में क्लीन,ग्रीन और वेस्ट फ्री कैम्पस की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें 3 जून को मालवांचल यूनिवर्सिटी कैम्पस में पौधारोपण और व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता एवं अतिथि पद्मश्री जनक पलटा मगिलिगन होंगे। जिम्मी और जनक मगिलिगन फाउंडेशन फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट ऊर्जा और पवन ऊर्जा के संयोजन का अनूठा केंद्र है। युवाओं को जनक पलटा पर्यावरण के साथ सौर ऊर्जा के विभिन्न विषयों के बारे मं जानकारी देगी। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया, मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति एन.के.त्रिपाठी और प्रो.चासंलर डॅा.रामगुलाम राजदान मालवाचंल यूनिवर्सिटी उपस्थित रहेंगे।