उत्कृष्ट पटकथा लेखन के लिए प्रतिष्ठित ‘हॉलीवुड स्क्रिप्ट अवार्ड’ से  पुरस्कृत 

उत्कृष्ट पटकथा लेखन के लिए प्रतिष्ठित ‘हॉलीवुड स्क्रिप्ट अवार्ड’ से  पुरस्कृत किया गया।

इंदौर: प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म  एंड  मास  कम्युनिकेशन के छात्र तथा शहर के एक उभरते फिल्म  पटकथा लेखक एवं निर्देशक अंशुल पाल को `हेल-अर्ल’ फिल्म की पटकथा लिखने के लिए प्रतिष्ठित  ‘हॉलीवुड स्क्रिप्ट अवार्ड’ प्रदान  किया गया है।  इससे  पूर्व में भी अंशुल को कई अन्य फिल्मों की पटकथा लिखने  के  लिए विभिन्न  पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जा चूका है। “फॉर डेथविद लव” अंशुल की प्रमुख कला कृतियों में से एक है जिसे क्रमशः चुन्चियन फिल्म फेस्टिवल 2021, गोल्डन शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल तथा लिफ्ट-ऑफ ग्लोबल नेटवर्क से मान्यता मिली।  प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म  एंड  मास  कम्युनिकेशन के फाइनल ईयर में अध्ययन कर रहे अंशुल ने फिल्म निर्माण में अपनी रुचि के बारे में बात करते हुए कहा,”वो मानता है कि स्वतंत्र फिल्में सिनेमा की सबसे शक्तिशाली भाषा हैं क्योंकि इसमें फिल्म निर्माता की दृष्टि को अत्यधिक प्रामाणिकता के साथ दिखाने की पूर्ण रचनात्मक स्वतंत्रता है।” अंशुल को उसकी  पटकथा लेखन हेतु अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित  होने पर  प्रेस्टीज एडुकेशन  फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ डेविश जैन, प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान यूजी कैंपस के डायरेक्टर डॉ सुब्रमणियम रमन  अय्यर, पीआईएमआर पी जी कैंपस के  सीनियर डायरेक्टर देबाशीष मल्लिक तथा बीएजीएमसी, पीआईएमआर  के प्रमुख  डॉ. जुबेर खान ने उसे प्रेस्टीज संस्थान तथा इंदौर शहर का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित करने तथा उसके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं  दी।