उद्योगपति एवं समाजसेवी विनोद अग्रवाल ने आंगवाड़ियों के लिए मुख्यमंत्री को दिया 51 लाख रु. का चैक

इंदौर, । शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री विनोद अग्रवाल ने शहर के स्थापना दिवस पर नेहरू स्टेडियम में मंगलवार रात आयोजित इंदौर गौरव उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को 51 लाख रुपए की राशि का चेक आंगनवाड़ियों की मदद के लिए भेंट किया।

बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन के चेयरमैन विनोद अग्रवाल ने अपने सेवा प्रकल्पों की श्रृंखला में चमेली देवी ब्लड बैंक एवं महाकालेश्वर मंदिर परिसर में अन्न क्षेत्र की स्थापना में भी अपना आर्थिक योगदान प्रदान किया है। चमेली देवी कालेज और अन्य संस्थानों के माध्यम से भी उन्होंने जरुरतमंद लोगों की मदद का अभियान निरंतर चला रखा है। इसके साथ ही अग्रवाल समाज के अनेक बंधुओं को मेडिक्लेम, बीमा तथा किराए के मकानों में रहने वाले अग्रवाल बंधुओं को स्वयं के फ्लैट में पहुंचाने के लिए भी अपना योगदान दिया है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपने उदबोधन में भी विनोदजी की इस सहयोग भावना की मुक्त कंठ प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे दानदाताओं और हर काम में सहयोग देने वाले विनोदजी जैसे उदार मन वाले लोगों के कारण ही इंदौर को यह गौरवशाली मुकाम हांसिल हुआ है। मुख्यमंत्री ने उन्हें इंदौर गौरव अलंकरण से सम्मानित भी किया। इस अवसर पर स्टेडियम में सांसद शंकर लालवानी, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, विधायक महेन्द्र हार्डिया, जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नगारिक भी उपस्थित थे।