इंदौर । हाल ही में वैभव नगर गार्डन में एक असहाय बुज़ुर्ग जो थोड़े बीमार थे भूखे प्यासे बैठे पाए गए।
जिनकी जानकारी मोनू जी द्वारा इंदौर NGO ग्रुप को दी गयी ग्रुप ने तुरंत वेरिफाई कर जानकारी समस्थ संगठन तक पहुचाई संगठन के सहयोग से उन्हें रेन बसेरा भेजा गया जहाँ उनको खाना खिलाकर ज़रुरी मेडिकेशन दिया गया।
रेन बसेरा से अब उस असहाय बुज़ुर्ग की जाँच पड़ताल करने के बाद उन्हें रेन बसेरा मानसिक अस्पताल भेज दिया गया है जहाँ उन्हें अपना नया जीवन शुरू करने की प्रेरणा दी जा रहीं है,साथ ही काउन्सलिंग द्वारा मानसिक तनाव से भी निकालने का प्रयास भी किया जा रहा है,ताकि उनकी याददाष्ट वापस आ सके।
इस बुज़ुर्ग को बचाने के लिए सुश्री नेहा,श्रीमती भाग्यश्री,श्रीमती रुपाली जैन,श्री मोनू,श्री शशि एवं श्री रूपेंद्र जैन चीनू भैया का योगदान रहा।