*मध्यप्रदेश ज्योतिष एवं विद्वद परिषद व शहर के विद्वानों ने किया बागेश्वर धाम सरकार पंडित शास्त्री का सारस्वत सम्मान*
इंदौर। मां भुवनेश्वरी की असीम कृपा एवं बागेश्वर धाम के आशीर्वाद से आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से निरंतर चल रही रामकथा में व्यासपीठ पूजन एवं महाआरती का शुभ अवसर प्राप्त करने के साथ ही मध्यप्रदेश ज्योतिष एवं विद्वत परिषद के अध्यक्ष आचार्य रामचंद्र शर्मा वैदिक मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य डॉ. संतोष भार्गव, राष्ट्रीय संरक्षक पंडित योगेंद्र महंत, वैदिक कर्मकांड राष्ट्रीय सचिव आचार्य चंद्र भूषण व्यास ,महंत जुगल बाबा एवं खजराना गणेश मंदिर के प्रधान पुजारी अशोक जी भट्ट , पण्डित भवानी शंकर शास्त्री ,पं शुभम त्रिवेदी,बृजेश त्रिपाठी सहित अनेक विद्वान व सामाजिक ,धार्मिक जन आदि विद्वानों द्वारा वाघेश्वर धाम के धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री का सम्मान प्रदेश के विद्वानों द्वारा मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान व मध्यप्रदेश ज्योतिष एवं विद्वद परिषद के संयुक्त तत्वावधान में किया गया ।कार्यक्रम के प्ररंभ में आचार्य शर्मा वैदिक ने वैदिक मंत्रोच्चार से श्री शास्त्री के दीर्धायुष्य की मंगल कामना की गई। संस्था द्वय के आचार्य शर्मा व भार्गव ने शाल,श्रीफल व सम्मान पत्र से श्री शास्त्री का लाखों श्रोताओं की उपस्तिथि में सम्मान किया। ,,