इंदौर, । बागेश्वर धाम सरकार के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आज कथा स्थल आईटीआई रोड स्थित कनकेश्वरी गरबा परिसर पर भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था संभाल रहे शिव महाराज पाटील के साथ भोजनशाला में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने प्रतिदिन हजारों भक्तों के लिए की जा रही भोजन प्रसादी व्यवस्था पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए शिव महाराज से विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की और भोजनशाला में काम कर रही महिला कर्मियों का अभिवादन कर उनके हाल चाल भी पूछें। पं. शास्त्री ने विधायक रमेश मेंदोला एवं शिव महाराज को प्रतिदिन इतनी सुंदर भोजन व्यवस्था करने के लिए शुभाशीष देते हुए मिठाई बनाने वाले कढ़ाव का खोंचा भी चलाया और प्रसन्न मुद्रा में सभी रसोई कर्मियों को शुभाशीष प्रदान किए। प्रारंभ में यशवंत पाटील व अन्य सहयोगी बंधूओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया।