इंदौर । /प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 8 वर्ष 30 मई 2022 को पूरे हो रहे हैं इन वर्षों में जहां एक ओर कई ऐतिहासिक निर्णय देश हित में लिए गए वहीं अंत्योदय के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर होते हुए देश विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूते हुए निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के निर्देशानुसार 30 मई से 15 जून 2022 तक देश भर में बूथ स्तर तक “8 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण“ कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा इस के निमित्त आज जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के पूर्व सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत श्री विष्णुप्रसाद शुक्ला, मुकेश मंगल एवं श्री श्रवणसिंह चावड़ा द्वारा किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक श्री जीतू जिराती ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी जिलों में 3 सदस्यों की समिति का गठन किया जाएगा तथा मंडल स्तर पर भी कार्यक्रम हेतु समिति गठित होगी इसके अंतर्गत होने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी ।
श्री जिराती ने कहा कि 15 दिनों में संगठनात्मक कार्य के रूप में केवल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के कार्यक्रमों को ही केंद्रित करके आयोजन किए जाएंगे साथ ही राष्ट्रीय स्तर से लेकर मंडल स्तर तक के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इन 15 दिनों में पूर्ण रुप से कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे एवं सभी सांसद, विधायक, नगर निगम एवं नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य सहित सभी जनप्रतिनिधि इन कार्यक्रमों में प्रभावी रूप से भाग लेंगे इसी के साथ ही समस्त मोर्चों को भी किसी न किसी कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिम्मेदारी दी जाएगी एवं पार्टी के मीडिया एवं सोशल मीडिया विभाग योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्रमों तथा उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार की व्यापक योजना बनाकर क्रियान्वयन करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन इंदौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री राजेश सोनकर द्वारा किया गया आभार खरगोन जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र राठौड़ ने माना।
बैठक में मुख्य रूप से बड़वानी जिला अध्यक्ष श्री ओम सोनी, खरगोन जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्रसिंह राठौड़, झाबुआ जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण नायक, अलीराजपुर जिला अध्यक्ष श्री वकीलसिंह ठकराल इंदौर नगर महामंत्री श्रीमती सविता अखंड, मनोहर मेहता उपस्थित रहे।