इंदौर, । बिजासन रोड स्थित अखंड धाम आश्रम के वरिष्ठ संत स्वामी दुर्गानंद के ब्रह्मलीन होने पर आज महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतनस्वरूप के सानिध्य में पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया। आश्रम के हरि अग्रवाल, दीपक जैन टीनू एवं सचिन सांखला ने बताया कि इस अवसर पर चित्रकूट से आए स्वामी प्रभुतानंद, नर्मदा तट स्थित कटघरा से आए महंत अरुण गिरि, चौबारा से आए स्वामी नारायणानंद, गोधरा से आई साध्वी परमानंदा सरस्वती सारंगपुर से स्वामी गजानंद के साथ विधायक आकाश विजयवर्गीय ने स्व. दुर्गानंद के चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित की। इस अवसर पर ठा. विजयसिंह परिहार, समाजसेवी नारायण अग्रवाल, राजेन्द्र गुप्ता, मोहनलाल सोनी, सोनू शर्मा, राकेश शर्मा, रज्जू पंचोली, आदित्य सांखला, विश्व जागृति मिशन इंदौर मंडल के प्रमुख कृष्णमुरारी शर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार नवनीत शुक्ला सहित अनेक लोगों ने श्रद्धासुमन समर्पित किए। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में एक हजार से अधिक भक्तों ने पुण्य लाभ उठाया।