सामाजिक संस्था छोटी हो या बड़ी, सबके सहयोग से ही आगे बढ़ सकती है –ऐरन

इंदौर । शपथ लेना आसान है, लेकिन पद पर रहते हुए उसका निर्वहन करना कठिन काम है। समाज सेवा का क्षेत्र राजनीति से भी ज्यादा चुनौती भरा हो गया है। समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारियां केवल पद पर रहने तक सीमित नहीं है, बल्कि हम जीवनभर समाज के अंग बने रहते हैं। सामाजिक संस्था छोटी हो या बड़ी, सबके सहयोग से ही आगे बढ़ सकती है। समाज के माध्यम से ही हम शहर, प्रदेश और राष्ट्र के प्रति अपने कर्त्तव्य निभाकर जागरुक नागरिक होने का परिचय दे सकते हैं।

      ये विचार हैं गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष समाजसेवी राम ऐरन के, जो उन्होंने अग्रवाल समाज की अग्रणी संस्था अग्रवाल परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल एवं सचिव रितेश बंसल के नए संचालक मंडल को होटल निर्वाणा मॉक में शपथ दिलाते हुए व्यक्त किए। मेदांता हास्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. भरत रावत एवं अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। शपथ अधिकारी राम ऐरन ने प्रत्येक पदाधिकारी को उनके कर्तव्यों की जानकारी वाला पर्चा देकर उनकी सहमति लेने के बाद ही शपथ दिलाई। इस तरह पहली बार समाज की संस्था के संचालक मंडल को अनूठे अंदाज में शपथ दिलाई गई। नए संचालक मंडल में सत्यनारायण अग्रवाल उपाध्यक्ष, श्रीमती कृष्णा सुरेश अग्रवाल महिला उपाध्यक्ष, राजेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष एवं द्वारकाधीश मित्तल सहसचिव ने भी शपथ ग्रहण की। कार्यकारिणी में अनिल अग्रवाल, अजय सिंघल, आशीष मंगल, रूपेश गर्ग, संजय गर्ग, विनित गर्ग, विकास केडिया एवं विवेक बंसल तथा महिला कार्यकारिणी में श्रीमती मधु गोयल, प्रीति मंगल, रेखा गुप्ता, विनिता अग्रवाल को भी शपथ दिलाई गई। प्रारंभ में परिषद की ओर से मुकेश अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, अनिल गोयल, ओमप्रकाश आकाश, रितेश बंसल, अशोक मित्तल, सचिन अग्रवाल, किशोर गोयल, अजय मंगल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

समन्वयक अनिल गोयल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन के चित्र पूजन के साथ प्रारंभ हुए समारोह में नए अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने परिषद के भावी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। डॉ. रावत ने अपने उदबोधन में स्वस्थ रहने के लिए अनेक टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि जिन घरों में रसोई घर जल्दी बंद हो जाते हैं और जिन लोगों को पैदल घूमने की आदत होती है वहां बीमारी कम होती है। अतिथियों को स्मृति चिन्ह राजेश भगत ने दिए। संचालन अनिल गोयल एवं सुगंधा बेहरे ने किया और आभार माना रितेश बंसल ने। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।