ग्रेटर बाबा नवग्रह जिनालय मान स्तंभ वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव

ग्रेटर बाबा नवग्रह जिनालय मान स्तंभ वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव
पाँच हज़ार फुट पर बनेगा अतिथि भवन व भोजन शाला

इंदौर । नवग्रह जिनालय अतिशय क्षेत्र ग्रेटर बाबा में मानस्तंभ वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव परम पूज्य आचार्य १०८ श्री प्रज्ञासागर जी मुनिराज ससंघ के सानिध्य में
रविवार २२ और सोमवार २३ मई २०२२ को होने जा रहा है।

कार्यक्रम संयोजक नकुल पटौदी ने बताया कि दोनों दिन सुबह ८.३ से ९.३ बजे मुनिराज के प्रेरक ओजस्वी जैन संस्कार परक प्रवचन आज की पीढ़ी के सुनने लायक़ है, मुनिराज की भाषा शैली झकझोरती है। जैन होने का गौरव भी महसूस कराती और भटके हुए पर कोड़े भी बरसाती है।
यदि एक कोड़ा भी आचरण में उतर गया तो जीवन तर जाएगा। संध्या ७ बजे से गुरू भक्ति, आनंद यात्रा, आरती
पधारे और धर्म लाभ ले इस अवसर ग्रेटर बाबा नवग्रह जिनालय की भव्य सजावट भी की गई है।
सपरिवार पधारिएगा। निहारिए आनंद लीजिए।
नवग्रह जिनालय के स्वप्न दृष्टा नरेन्द्र जी वेद
ने एक और समाज हित में स्वप्न देखा वे नवग्रह मंदिर से लगे पाँच हज़ार फुट के स्वयं का प्लाट नवग्रह मंदिर को समर्पित कर रहे है, वहाँ बनेगा
* समाज जनों के लिए बजट में भोजन की व्यवस्था हेतु भोजन शाला।* २५ रूम बाहर से आए समाजजनो के लिए रूकने के लिए ।* एक हाल हो जहां समाज के कार्यक्रम जैसे उठावने, मीटिग या अन्य ।* चार रूम हो जहां नियमित डॉक्टर की निशुल्क सलाह , दवाई वितरण होगी।
नरेन्द्र वेद ने कहा के कहा कि योजनाओं को शीध्र अमलीजामा पहनाया जाएगा।