आज इंटरनेट के जरिए ठगी की रोकथाम के तरीके बताएंगे एडीजी डॉ. वरुण कपूर

 

इंदौर,  । इंडियन प्लास्ट पैक फोरम की इंदौर इकाई द्वारा शुक्रवार 20 मई को सायं 5.30 बजे से ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर के जामवर हॉल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. वरुण कपूर ‘साइबर क्राइम और इंटरनेट के जरिए ठगी जैसे अपराधों की रोकथाम’ पर साइबर सिक्युरिटी अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। फोरम के अध्यक्ष सचिन बंसल एवं सचिव रामकिशोर राठी ने बताया कि कार्यक्रम इंडियन प्लास्ट पैक फोरम से जुड़े सदस्यों के लिए रखा गया है।