रतलाम। कवि जनेश्वर द्वारा रचित काव्य संग्रह रोशनी की तरेड़ का आज विमोचन भोपाल से आए कवि श्री बसंत शकरगाए व प्रो. रतन चौहान के आतिथ्य मैं संपन्न हुआ इन्होंने कविता पाठ भी किया इनकी कविताएं देश में बुलडोजर की तरह प्रसिद्ध हो रही है।
विमोचन समारोह में कई वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार उपस्थित थे समारोह का संचालन आशीष दशोंत्तर के द्वारा किया गया।