मदर्स डे पर 200 से अधिक मातृ शक्तियों का क्राउन एवं पुष्पमाला पहनाकर किया पूजन

मदर्स डे पर 200 से अधिक मातृ शक्तियों का

क्राउन एवं पुष्पमाला पहनाकर किया पूजन

इंदौर, 8 मई। महिला की परिपूर्णता ‘ मां’ के बिना संभव नहीं है। प्रत्येक मां अपनी संतान के लिए बड़े से बड़ा कष्ट सहन करने को तैयार रहकर संतान के सुख  के लिए ही अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर देती है, इसलिए मदर्स डे के इस खास दिन पर हर मां सम्मान की अधिकारी है।

       ये विचार हैं अग्रसेन सेवा संगठन के संरक्षक राजेश उषा बंसल के, जो उन्होंने आज ग्राम तिल्लौर स्थित टार्नेडो वाटर पार्क आयोजित एक आत्मीय और पारिवारिक समारोह में समाज की करीब 200 ऐसी महिलाओं का सम्मान करते हुए व्यक्त किए, जिन्हें मां होने का गौरव प्राप्त है। इस मौके पर संस्था के बच्चों ने भी माताओं को क्राउन पहनाकर पुष्पमाला पहनाई और मदर्स डे के उपलक्ष्य में उनके चरण स्पर्श कर केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। प्रारंभ में शीतल-संजय तोड़ीवाला ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई और उनके निर्देशन में तैयार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के बाद बच्चों को अनेक उपहार भी दिए। समाजसेवी अरविंद बागड़ी, गोविंद सिंघल, जगदीश बाबाश्री, अतुल बंसल, किशोर गोयल, प्रयोग गर्ग इस अनूठे समारोह के अतिथि थे। प्रारंभ में संस्था की ओर से बालकिशन अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, संयोजक सृष्टि गोयल, राजकुमारी गर्ग, पूनम अग्रवाल एवं उमा सिंघल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर रूपाली अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल, रेखा तोड़ीवाला, ऋतु मित्तल, ज्योति बंसल, मनोज बंसल, मीना गोयल, पिंकी अग्रवाल सहित विभिन्न अग्रवाल संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में माताओं का सम्मान किया गया। संरक्षक श्रीमती उषा बंसल ने कहा कि इस वर्ष से यह नई पहल की गई है, जिसमें एक या दो महिलाओं के बजाय मां होने का गौरव प्राप्त सभी महिलाओं का सम्मान किया गया।