राष्ट्र संत प.पू. चंद्रप्रभ एवं प.पू. ललितप्रभ सागर आएंगे, रवीन्द्र नाट्य गृह में होंगे प्रवचन

इंदौर, । लंबे अंतराल के बाद, सर्वधर्म सदभाव एवं समरसता के पक्षधऱ राष्ट्र संत प.पू. चंद्रप्रभ सागर म.सा. एवं प.पू. ललितप्रभ सागर म.सा. 18 मई को इंदौर पधारेंगे। संतद्वय यहां 20 से 22 मई तक रवीन्द्र नाट्य गृह के सभागृह में प्रतिदिन प्रातः 8.40 से सुबह 10.15 बजे तक अपने प्रवचनों का माधुर्य बिखेरेंगे।

आध्यात्मिक प्रवचन समिति के तत्वावधान में गठित प्रवचन समिति के पारसमल कटारिया, कांतिलाल बम एवं राजेन्द्र लोढा ने बताया कि संतद्वय के पावन सानिध्य में दो चातुर्मास दशहरा मैदान पर आयोजित किए जा चुके हैं। संतद्वय की प्रभावी प्रवचन शैली और धर्म एवं संस्कृति के प्रति उनके प्रेरक विचारों एवं संदेशों का लाभ हर जगह सभी धर्मों के प्रबुद्ध नागरिक मंत्र मुग्ध होकर उठाते हैं। संतद्वय द्वारा लिखी गई पुस्तकें देश के लाखों परिवारों में लोकप्रिय बनी हुई है। वे घर-परिवार और मानवीय रिश्तों को मजबूत बनाने की प्रेरणा देने के विशेषज्ञ संत माने जाते हैं। प.पू. चंद्रप्रभ सागर म.सा. एवं ललितप्रभ सागर म.सा. इन दिनों राजस्थान से विहार कर रायपुर की और अग्रसर हो रहे हैं। वे 18 मई को इंदौर नगर सीमा में प्रवेश करेंगे। उनके आगमन पर आत्मीय स्वागत की जोरदार तैयारियां भी की जा रही हैं