*पवित्र रमजान के महीने में गरीबों को राशन का वितरण किया*
मध्य प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं पूर्व हज कमेटी सदस्य इम्तियाज बेलिम ने बताया कि आज वार्ड 73 में इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में पवित्र रमजान माह में गरीबों को राशन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्री विनय बाकलीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी जाति,धर्मो का सामान रूप से सम्मान करती है। और सभी त्यौहारो को एक साथ मिलकर मनाती है। पवित्र रमजान के माह में जो भी पुण्य का काम किया जाता है। उसका कई गुना सवाब हासिल होता है।
श्री बाकलीवाल ने मुस्लिम समाज को रमजान की मुबारकबाद दी एवं एडवांस में ईद की मुबारकबाद भी दी।
इस अवसर पर वार्ड 73 के कांग्रेस जनों ने श्री विनय बाकलीवाल को उनके कार्यकाल में कांग्रेस मजबूत हुई और इंदौर शहर कांग्रेस सदस्यता में नंबर वन रही इस हेतु उन्हें प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया
इस अवसर पर शैलेश गर्ग, देवेंद्र सिंह यादव, संजय बाकलीवाल, वीरू झंझोट धर्मेंद्र गेंदर,सत्यनारायण सलवाडिया, अमीर खोकर, शेलू सेन,जीतू शिंदेल,गणपत यादव,अमजद बेलीम,जावेद राठौर, एवं जौहर मानपुरवाला उपस्थित थे।