प्रेस्टीज़ इंजीनियरिंग संस्थान में `ऊर्जोत्सव 2022′ का समापन इंडस्ट्री-एच आर मीट, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ।
इंदौर। प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड रिसर्च द्वारा आयोजित चार-दिवसीय “उर्जोत्सव- 2022” का समापन इंडस्ट्री-एच आर मीट तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। एच आर समिट में एलएंडटी, टीसीएस, विप्रो, एटीओएस, आरआईएल, एमडॉक्स, क्रॉम्पटन ग्रीव्स एवं इंफोसिस सहित देश भर से अग्रणी 25 से अधिक प्रसिद्ध उद्योगों के वरिष्ठ मानव संसाधन और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों ने छात्रों एवं फैकल्टीज के साथ संस्थानों में प्लेसमेंट के अवसर बढ़ाने हेतु अपने विचार साझे किये। इसके अलावा उन्होंने छात्रों के प्रोजेक्टों को देखा तथा उन्हें करियर से सम्बंधित बहुमूल्य सुझाव दिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजीव गाँधी प्राद्यौगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता ने भी अपने विचारों को छात्रों से साझा किया। इंडस्ट्री एच आर मीट में एल एंड टी के एच आर एडवाइजर , प्रो. एस सी चौबे, आर.जी.पी. वी के टेकक्यूब हेड सहित अनेकों कंपनियों के एच आर प्रोफेशनल्स ने भी छात्रों को करियर एवं प्लेसमेंट से सम्बंधित उचित मार्गदर्शन दिया।
प्रेस्टीज़ समूह के संस्थापक पद्मश्री डॉ एन एन जैन छात्रों को निरंतर आगे बढ़ने तथा नयी योजना को कार्यान्वित करने के लिए प्रोत्साहित किया।प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ डेविश जैन ने छात्रों को नए नए तकनिकी प्रयोगों को सीखने का सुझाव दिया। प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च के डायरेक्टर, डॉ मनोज़कुमार देशपांडे ने संस्थान के छात्रों से विगत वर्ष में हुई संस्थान की उल्लेखनीय उपलब्धियों को साझा किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में योग़ी श्रीराम ने इंडस्ट्री में छात्रों के कैरीअर के प्रारूप के बारे में विस्तार से बताया। अतिथियों द्वारा नेशनल, स्टेट लेवल के खिलाड़ियों एवं बेस्ट आउट गोइंग छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया। उर्जोत्सव का समापन सारेगामा फेम के उभरते गायक शरद शर्मा के सुमधुर गीतों के साथ हुआ। इस संगीत कार्यक्रम का आनंद छात्रों और फैकल्टीज ने देर रात तक लिया।
Home Uncategorized प्रेस्टीज़ इंजीनियरिंग संस्थान में `ऊर्जोत्सव 2022′ का समापन इंडस्ट्री-एच आर मीट, सांस्कृतिक...