भाजपा कार्यालय पर सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न।

 

आईटी विभाग प्रदेश के संयोजक अमन शुक्ला ने दिया प्रशिक्षण।

 

इंदौर । नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया के सपने को आगे बढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग का संभागीय प्रशिक्षण शिविर आज 24 अप्रैल को जावरा कंपाउंड स्थित कार्यालय पर संपन्न हुआ ,जिसमें कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अमन शुक्ला इंदौर आए ,शिविर में इंदौर संभाग एवं प्रदेश के  सोशल मीडिया  एवं आईटी विभाग के पदाधिकारीयों के साथ ही नगर सोशल मीडिया पदाधिकारी और मण्डल स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण लिया, ताकि मंडल एवं बूथ स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे सके।

इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य मंडल एवं बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया की विस्तृत जानकारी देने  फेसबुक ,टि्वटर ,इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप ,यूट्यूब एवं नमो ऐप आदि के उपयोग के बारे में बताने के लिए किया गया ताकि बूथ स्तर का कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा एवं  केंद्र और प्रदेश सरकारों के कार्य और जन कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर ढंग से जन जन तक पहुंचा सके।

श्री  रणदिवे ने आगे बताया की प्रदेश में पहली बार इंदौर सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग द्वारा कई तरह के नवाचार किए गए क्यूआर कोड के माध्यम से गूगल फॉर्म के माध्यम से फॉर्म भर कर ही कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण शिविर में प्रवेश दिया गया ,साथ ही समस्त कार्यकर्तागण सुगमता से राष्ट्रीय-प्रदेश-नगर जनप्रतिनिधियों से सोशल मीडिया पर जुड़ सके इसलिए उनके विभिन्न सोशल मीडिया एकाउंट्स की लिंक को क्यूआर कोड के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ,राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय , प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद जी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ,प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक शर्मा,नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक एवं केबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, ऊषा ठाकुर आदि की जानकारी अलग-अलग स्टैंडी पर क्यूआर कोड के माध्यम से दी गई, जिससे कि वहां उपस्थित कार्यकर्ता उसे स्कैन करके सीधे पार्टी और जनप्रतिनिधियो एवं प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व की प्रोफाइल पर पहुंच कर उन्हें फॉलो कर सके और विभिन्न जानकारियों से अपडेट रह सकें ।

कार्यक्रम को प्रदेश महामंत्री एवं संभाग प्रभारी श्री भगवानदास सबनानी, आईटी प्रदेश संयोजक श्री अमन शुक्ला व सोशल मीडिया संभाग प्रभारी श्री विक्की मित्तल ने संबोधित किया,

कार्यक्रम में संभाग सहप्रभारी श्री अंकित परमार, सोशल मीडिया व आईटी संयोजक श्री हर्षवर्धन बर्वे
व मलय दीक्षित भी उपस्थित रहे।