आरोपी के विरुद्ध थाना परदेशीपुरा, संयोगितागंज में पहले से है अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध
इंदौर -पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में नकली व मिलावटी खाद्य पदार्थों से संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु अपराध शाखा की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना परदेशीपुरा क्षेत्र में पुष्प ब्रांड का नकली लाल मिर्च पाण्डर बनाकर मार्केट में बेचा जा रहा हैं। सूचना पर कार्यवाही करते क्राइम ब्रांच व थाना परदेशीपुरा के साथ संयुक्त कार्यवाही में आरोपियान *1. श्याम पिता स्व. उमेश अग्रवाल उम्र 42 वर्ष नि. 55/4 परदेशीपुरा इंदौर 2. मोहित अग्रवाल पिता उत्तम कुमार अग्रवाल उम्र 38 वर्ष नि. एस 41 कालिन्दी गोल्ड सिटी अरविन्दो अस्पताल के सामने इंदौर* को पकडा ।
*आरोपी श्याम के निवास की तलाशी लेते 11 कट्टे खडी लाल मिर्च कुल 440 किलो तथा नकली पुष्प ब्रांड लाल मिर्च पाउण्डर के पैकेट 500 ग्राम के कुल 880 पैकेट में 440 किलो लाल मिर्च पाउण्डर, पिसाई मशीन, पैंकिग मशीन, सिलाई मशीन, तथा तोल कांटा (कुल मश्रुका करीबन 05 लाख रुपये) का बरामद किया ।*
*आरोपियों से पूछताछ करते उन्होंने बताया कि वे करीबन 06-07 माह से पुष्प ब्रांड की तरह दिखने वाली वाली नकली लाल मिर्च पाउण्डर बनाने का काम कर रहे हैं, जिसके लिये लाल मिर्च तथा पुष्प ब्रांड की तरह दिखने वाली पैकिंग पन्नी राज्य के बाहर से प्रिंट करवाकर बुलवाते थे ।*
*आरोपीयो द्वारा प्रतिष्ठित पुष्प ब्रांड का दुरुपयोग कर अमानक स्तर के मिलावटी मिर्च पाउडर बनाकर अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से मिलावटी मिर्च बेचने का कार्य करते हुए, आम–जन के स्वास्थ के साथ खिलवाड किया जा रहा था।*
*दोनो आरोपियों के विरुद्ध थाना परदेशीपुरा में अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा आरोपियों से नकली मिर्च पाउण्डर के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं ।*