स्वातंत्र्यवीर सावरकर के जीवन पर महानाट्य “अनादि मैं अनंत मैं” का हुआ मंचन ।

 

 

नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वातंत्र्यवीर सावरकर के जीवन पर  रविन्द्र नाट्यगृह में महानाट्य “अनादि मैं अनंत मैं” का मंचन संस्था अविरत द्वारा शाम 7:00 बजे किया गया, जिसके लेखक माधव खाडिलकर है और जिसका अनुवाद एवं दिग्दर्शन राजन देशमुख द्वारा किया गया है ।

मंचन के पूर्व मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ,जयंत बीसे एवं कुलपति रेणु जैन द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ,नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे के साथ भाजपा के सभी नगर पदाधिकारी,नगर कार्यसमिति सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष प्रस्तुति देखने के लिए भाजपा कार्यालय पर एकत्रित होकर एक साथ कार्यक्रम स्थल रविंद्र नाट्यगृह पहुंचे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोपीकृष्ण नेमा, संदीप दुबे, उमाशशि शर्मा, शैलजा मिश्रा, पद्मा भोजे ,अश्विनी शुक्ल, नारायण पटेल, निकी करोसिया ,अतुल बनवड़ीकर एवं राजू सिंह चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।