इंदौर। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति इंदौर के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा मित्तल को प्रदेश मंत्री पद का दायित्व सौंपा है। श्रीमती मित्तल को संगठन का विस्तार कर पंचायत स्तर तक पहुंचाने के लक्ष्य में सहयोग करने के साथ ही वैश्य घटकों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण के आयोजन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि श्रीमती मित्तल ने महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनने के बाद समाज की अनेक महिलाओं को कम्प्यूटर, ड्राइविंग, स्वीमिंग, बैंकिंग से लेकर कुकिंग के क्षेत्र में भी पिछले दस वर्षों में अनेक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए हैं।