हंसदास मठ पर सांसद लालवानी ने कियाआरती एवं स्तुति संकलन का लोकार्पण

इंदौर, । बड़ा गणपति पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर सांसद शंकर लालवानी के मुख्य आतिथ्य एवं महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में बहुरंगी 100 पृष्ठों के भजन संग्रह ‘वैष्णव मंदिर में होने वाले आरती एवं स्तुति संकलन’ का लोकार्पण किया गया। मठ के पं. पवनदास शर्मा ने इस पुस्तक में गृहस्थों के लिए उपयोगी और नियमित प्रार्थना एवं भक्ति के लिए जिन भजनों का संग्रह किया है, जिसका प्रकाशन गोयनका परिवार की ओर से महावीर प्रसाद, श्रीमती इंदुमती, काशीप्रसाद एवं विमलादेवी गोयनका की स्मृति में किया गया है। लोकार्पण अवसर पर पं. रामचंद्र शर्मा वैदिक, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व पार्षद, अनिल शुक्ला,  दीपक जैन टीनू के अलावा मालवांचल के अनेक संत-महंत भी उपस्थित थे। पं. शर्मा के अनुसार यह पुस्तक मालवांचल के सभी धर्मस्थलों पर आने वाले भक्तों  के बीच वितरण की जाएगी। संग्रह में हंसदास मठ के इतिहास एवं वैष्णव धर्म क देवी-देवताओं की आराधना संबंधी अनेक उपयोगी सूत्र भी शामिल किए गए हैं।