इंदौर । अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने शहर के युवा समाजसेवी एवं वैश्य महासम्मेलन की युवा इकाई के प्रदेशाध्यक्ष रहे कुलभूषण मित्तल ‘कुक्की’ को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश इकाई में वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। मित्तल शहर में अग्रवाल समाज की सर्वोच्च संस्था केन्द्रीय समिति के भी अध्यक्ष रहे हैं। उनकी नियुक्ति पर वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, टीकमचंद गर्ग, दिनेश मित्तल, विष्णु बिंदल, अरविंद बागड़ी, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल, पूर्व अध्यक्ष किशोर गोयल, संजय बांकड़ा, शैलेष गर्ग एवं अन्य अग्रवाल संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है। मित्तल प्रदेश एवं सभी जिलों में संगठन की शहर एवं जिला इकाइयों का गठन कर संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में भी काम करेंगे।