सांवेर में मंत्री व सांसद ने वितरित किए बिजली बिल राहत प्रमाण–पत्र
इंदौर। जिले के सांवेर मुख्यालय पर शनिवार को मुख्यमंत्री बिजली बिल राहत प्रमाण–पत्रों का वितरण कार्य समारोहपूर्वक किया गया। अतिथि सांसद श्री शंकर लालवानी स्थानीय विधायक और प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट थे। अतिथियाें ने लगभग 40 बिजली उपभोक्ताओं को बिल राहत (माफी) प्रमाण–पत्र वितरित किए। सांसद श्री लालवानी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जन–जन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। श्री सिलावट ने मुख्यमंत्री बिजली बिल राहत योजना को प्रदेश के गरीब व निम्न वर्ग के उपभोक्ताओं को कोरोना जैसे कठिन समय में राहत देने वाली योजना बताया। श्री सिलावट ने कहा कि सांवेर क्षेत्र में ही 18.80 करोड़ रुपये के बिजली बिल माफ हुए है, जबकि प्रदेश स्तर पर यह आंकड़ा 6400 करोड़ रुपये का है। मप्र क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डा. डीएन शर्मा ने बताया कि सांवेर सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में प्रत्येक पात्र उपभोक्ता को योजना से लाभान्वित किया गया है। शिविर लगाकर, समारोह आयोजित कर, जोन और वितरण केंद्रों के माध्यम से प्रमाण–पत्रों का वितरण किया जा रहा है। सभी पात्र उपभोक्ताओं के बिजली खातों से पुरानी बकाया राशि माफ होने पर हटा दी गई है। आभार कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन ने माना।