इंदौर । पुरुषार्थ, परमार्थ और सदभाव के शिखर पुरुष वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन रमेशचंद्र अग्रवालकी पांचवीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को स्नेह नगर स्थित अग्रसेन भवन पर आयोजित विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर में सेवाएं देने वाले शहर के प्रख्यात चिकित्सकों का म.प्र. वैश्य महासम्मेलन एवं अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति की ओर से सम्मान किया गया।
संगठन के प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी, केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल, धीरज खंडेलवाल एवं शिविर संयोजक राजेश इंजीनियर ने बताया कि इस अवसर पर 735 मरीजों का निःशुल्क उपचार कर सभी मरीजों की मधुमेह, रक्तचाप, ईसीजी एवं बीएमडी की जांच भी की गई। शिविर में सेवाएं देने वाले शैल्बी हास्पिटल के जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. अनीश गर्ग, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. सुनील अग्रवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव गोयल, कार्डियोलाजिस्ट डॉ. शिरीष अग्रवाल, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल शुक्ला, न्यूरो सर्जन डॉ. नरेश धामेचा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रोमित अग्रवाल, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिया पड़गांवकर, डर्मेट्रोलाजिस्ट डॉ. श्रीनि पारीख, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय रावत आदि ने अपनी टीम के साथ सुबह 9.30 बजे से लेकर दोपहर ढाई बजे तक अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान की। शिविर की आयोजन समिति की ओर से सभी चिकित्सकों का प्रशस्ती पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। संचालन अरविंद बागड़ी ने किया और आभार माना राजेश इंजीनियर ने।