बिजली कंपनी के एमडी ने किया शहर के 4 ग्रिडों का निरीक्षण

 

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) श्री अमित तोमर ने मंगलवार को शहर के चार ग्रिडों का निरीक्षण किया। उन्होंने जोन पर आए उपभोक्ताओं से चर्चा भी की, गर्मी में शहर में बिजली के बढ़े लोड के बारे में जानकारी ली और उपभोक्ता सेवाओं में गुणात्मक सुधार के लिए निर्देशित भी किया।

बिजली वितरण कंपनी के एमडी श्री तोमर ने दौरे की शुरुआत चोईथराम सब्जी मंडी के सामने स्थिति मैकेनिक नगर जोन केंद्र व ग्रिड से की। वहां श्री तोमर ने 33/11 केवी ग्रिड को देखा। इस ग्रिड से तीन किमी दूर तक लगभग 8 हजार उपभोक्ताओं को बिजली वितरित होती है। ग्रिड से कृषि उपभोक्ता भी जुड़े है, श्री तोमर ने कहा कि जिन कृषि उपभोक्ताओं के यहां चौबीस घंटे बिजली वितरण होती है, वहां मीटर जरूर लगाए। ग्रिड के नए भवन का प्रस्ताव जल्द भेजने एवं नए भवन के बारे में जल्द से जल्द कार्य करने के मुख्य अभियंता सिविल श्री ओएल बामनिया को निर्देश दिए गए। जोन पर मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना के पात्र उपभोक्ताओं से भी श्री तोमर ने चर्चा की। इसके बाद श्री तोमर ने पालदा ग्रिड का निरीक्षण किया। यहां बड़ी संख्या में औद्योगिक उपभोक्ता है, यहां भी व्यवस्था में और सुधार के निर्देश दिए गए। एमडी श्री तोमर ने गुमास्ता नगर ग्रिड और अन्नपूर्णा ग्रिड का भी निरीक्षण किया। श्री तोमर ने मध्य शहर संभाग कार्यालय पर इंजीनियरों की मिटिंग भी ली और उपभोक्ता सेवाओं की बेहतरी, लास घटाने के साथ ही गुणवत्ता पालन पर जोर दिया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता इंदौर श्री पुनीत दुबे, शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा, अधीक्षण यंत्री सिविल श्री भूपेंद्र सिंह, कार्यपालन यंत्री श्री मानेंद्र गर्ग, श्री डीके तिवारी, श्री केएस राजपूत, उच्चदाब व्यवस्था प्रभारी श्री गगन सेन, श्री राहुल चंदेल आदि मौजूद थे।