इंदौर / आज दोपहर भाजपा कार्यालय पर भाजपा जिला इंदौर ग्रामीण की महत्वपूर्ण बैठक भाजपा राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी, सांसद श्री शंकर लालवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
बैठक में अपेक्षित कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते हुए राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश जी ने कहा कि आप पार्टी को इस समय स्टडी करे, रिसर्च करें, तो आपको ध्यान में आएगा कि पार्टी का कलेवर चेंज हुआ है। आप देखेंगे कि पॉलिटिकल पार्टी का एजेंडा क्या रहता है, तो सामान्यतः इलेक्शन लड़ना, जीतना हारना, कार्यसमिति की मीटिंग करना और पॉलिटिकली एक्टिविटी करना, सामान्यतः सब पार्टी यही करती है। अन्य पार्टियों में मीटिंग ज्यादा नहीं होती, होती भी है, तो झगड़ा हो जाता है, इसलिए मीटिंग ही नहीं होती, हमारे यहाँ कार्यकर्ता को विचारधारा से जोड़े रखने के लिए निरंतर कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, बैठकें होती है, लेकिन 2014 के बाद हमारी पार्टी का कलेवर चेंज हुआ है, जिसको हम बोलते है सामाजिक सरोकार, केवल चुनाव लड़ना, जीतना-हारना, कार्यसमिति, पॉलिटिकल एजेंडा, प्रस्ताव तय करना सिर्फ इतने तक पार्टी सीमित नहीं रही। सामाजिक सरोकार को लेकर पार्टी आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि जो विषय वोट के नहीं है लेकिन देश के है, समाज के है, वो विषय भी हमने पॉलिटिकल पार्टी के एजेंडे में उठाये है। कई राज्यों में बालक-बालिका अनुपात की चिंताजनक स्थिति थी, इससे सामाजिक संतुलन बिगड़ता है, ये देश का संकट है, इसलिए मोदी जी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया, उसके बाद अनुपात के रेशों में अंतर आ गया है। बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ या इंदौर जिस बात के लिए पूरे देश में पहचाना जा रहा है, स्वच्छता अभियान ये वोट का एजेंडा नहीं है, लेकिन ये देश का एजेंडा है, भाजपा देश से जुड़े इश्यू को उठाती है, कोरोना काल में राशन वितरण हो, वैक्सिनेशन करने वालों के साथ टेबल लगाकर बैठने का काम हो, सेवा ही संगठन कार्यक्रम के माध्यम से करोड़ो कार्यकर्ताओं ने समाज के लोगों का सपोर्ट किया, जिसके कारण समाज में भाजपा की स्वीकार्यता बढ़ी है। हमारा कैनवास बढ़ता जा रहा है, समाज के प्रत्येक वर्ग तक हमारी पहुँच बढ़ रही है, पढ़े-लिखे, बुद्धिमान, डॉक्टर्स इंजीनयर से लेकर सामान्य मजदूर वर्ग भी हमारी पार्टी से जुड़ रहा है। पहले हमारी पार्टी की पहचान मीडिल क्लास पार्टी के रूप में थी, झुग्गी झोपडी की पार्टी नहीं मानी जाती थी, अनुसूचित जाति की बस्तियों में हमारा जनाधार नहीं था, लेकिन 2014 के बाद इन सभी क्षेत्रों में पार्टी को कैनवास उपलब्ध हुआ है।
श्री शिवप्रकाश जी ने कहा कि 2014 के बाद संगठन द्वारा दिए गए सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यो व आपके अथक परिश्रम से पार्टी आज यहाँ तक पहुँची है, इसलिए केंद्र और प्रदेश संगठन द्वारा दिये गए कार्यक्रमों को हमें बूथ स्तर पर करना है, ताकि प्रत्येक बूथ पर सभी समाजों की भी सहभागिता हो, संगठन के भाव से नहीं भावना से जोड़ने का काम प्रत्येक कार्यकर्ताओं को करना चाहिये। प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत तक वोट शेयर बढ़ सके, ताकि हमारा संगठन और अधिक मजबूत होकर सामाजिक सरोकार से जुडें ओर अधिक कार्य कर सकें। कार्यक्रम के पीछे की भाव भावना को समझते हुए, कार्यक्रम की रचना करे, जिससे पार्टी को लाभ मिल सके। ये हमारे पॉलिटिकल एजेंडा नहीं है, लेकिन इससे हमारा जनाधार बढ़ रहा है। 2014 में हमें 17 करोड़ वोट मिले तो 2019 में 23 करोड़ वोट हमें प्राप्त हुये। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ किसी पार्टी का पॉलिटिकल एजेंडा नही है, लेकिन देश की हर महिलाओं को तो लगता है, कि मोदीजी हमारे है, गरीब व्यक्ति को निशुल्क अनाज मिल रहा है, उनकी फीलिंग है, कि मोदी हमारा है। इन सामाजिक सरोकारो के कारण ही भाजपा की स्वीकार्यता हर वर्ग में हो रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं से चर्चा होती थी, तो कहते थे, एक बार कांग्रेस एक बार भाजपा की सरकार बनती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। उत्तर प्रदेश में कोई मुख्यमंत्री 5 साल रहा और दोबारा मुख्यमंत्री बना ये 37 साल के बाद हुआ। सर्वे एजेंसियां कह रही थी कि इस बार गोवा में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी, लेकिन गोवा भी आया, मणिपुर में भी हमारी सरकार बनी, तो वोट कहाँ से आ रहे है? तब मोदी जी ने कहा था, कि हमारा एक साइलेंट वोटर हो गया है, जो मीडिया और सर्वे एजेंसियों की पकड़ में नहीं आता, लेकिन भाजपा को वोट देता है। ये वोटर्स कौन है, ये वही है, जिनका सपोर्ट आपने कोरोना काल में किया था, ये वही है जिनका आपने वेक्सिनेशन करवाया था, ये वही है, जिनको आपने राशन उपलब्ध करवाया था। ये वही लाभार्थी है, जो भाजपा के साइलेंट वोटर है, इनसे जाकर संपर्क करे, संवाद करें ताकि जो लाभ उन्हें हमारी सरकार के माध्यम से, संगठन के माध्यम से मिला है, वो उन्हें याद रहे।
उन्होंने कहा कि आज आवास योजना के माध्यम से गरीबों को पक्की छत मिल रही है, जनधन के माध्यम से पैसा सीधे खातों में भेजा गया, किसानों को सम्मान निधि, फसल बीमा का पैसा सीधे खातों में भेजा जा रहा है, अनेंकों योजनाएं सरकार ने बनाई है, कार्यकर्ता उन योजनाओं का अध्ययन करें, बूथ अध्यक्षों को हमारी योजनाओं की जानकारी रहें इसके लिये योजना बनायें ऐसे कार्यक्रम करें जिसमें सिर्फ योजनाओं से जुड़ी जानकारी हो, कितने लोगों को योजनाओं का लाभ मिला सिर्फ यही चर्चा हो, ताकि जब वे बूथ पर प्रवास करें तो उसे उस बूथ पर रहने वाले लाभार्थी की न सिर्फ जानकारी हो बल्कि वह उसे पार्टी से भी जोड़ने का काम करें।
श्री शिवप्रकाश जी ने कहा कि हमारी सरकारें चाहे वह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार हो या फिर मध्यप्रदे में षिवराज जी के नेतृत्व वाली सरकार हो, पंड़ित दीनदयाल जी के अत्योंदय के संकल्प को पूरा कर रही है, पं. दीनदयाल ने कहा था, कि हर खेत को पानी उपलब्ध होना चाहिये, मोदी सरकार ने कृषि सिंचाई योजना बनाई, जिससे सिंचाई का रकबा बढ़ा है, दीनदयालजी रोटी-कपड़ा-मकान-दवाई-पढ़ाई सबको सुलभ होने की बात कहते थे, आज हमारी सरकार सबको आवास, गरीबों को निषुल्क राषन, आयुष्मान योजना के माध्यम से मुफ्त इलाज उपलब्ध करवा रही है। हमारी सरकार की विषेषता है, कि वो गुड गर्वेनेस, सामान्य व्यक्ति की सुरक्षा, गरीब का कल्याण, महिलाओं का उत्थान, सीमाओं की सुरक्षा के साथ साथ हर मोर्चे पर मजबूती से काम कर रही है, उसकी फींलिंग लोगों तक है, यदि बूथ के कार्यकर्ताओं को योजनाओं की जानकारी होगी, तो वे बूथ के पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाकर लाभार्थी के रूप में भाजपा के साइलेंट वोटर्स की संख्या में इजाफा करेगें, इसलिये बूथ के कार्यकर्ताओं का वैचारिक प्रबोधन होना चाहिये, जिससे उनमें नेतृत्व करने की क्षमता विकसित होंगी, फलस्वरूप हर बूथ पर भाजपा सषक्त होगी।
बैठक में वरिष्ठ नेता मधु वर्मा, गोपालसिंह जी चौधरी, उमानारायण पटेल, राधेश्याम यादव, कंचनसिंह चौहान, सुभाष चौधरी, गुमानसिंह, जिला महामंत्री सुनील तिवारी, चिंटू वर्मा, कैलाश चौहान, जिला उपाध्यक्ष रामविलास पटेल, रामस्वरूप गेहलोत, घनश्याम नारोलिया, अंतर दयाल, श्रवणसिंह चावड़ा, भरत आंजना, मुकेष चौहान, दिलीप चौधरी, वीणा पटेल, जिला महामंत्री सुभाष पाटीदार, अनुराधा जोशी, अश्विन पटेल, लवी गांधी, माखन गोखले, विनोद जाट, सुनैना बियाणी, सत्यनारायण पटेल, जिला कार्यालय मंत्री डॉ. लक्ष्मीनारायण शर्मा, सहकार्यालय मंत्री मुकेश जरिया, मीडिया प्रभारी वरुण पाल, सहमीडिया प्रभारी राजेश शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोजसिंह ठाकुर, महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण सूर्यवंशी, घनश्याम पाटीदार, जय कोहली, राहुल चौहान, मंसूर पटेल, मुकेश पटेल, मंडल अध्यक्ष सुधीर भजनी, गोविन्दसिंह, जितेन्द्र आंजना, पुंजालाल निनामा, सुनील गेहलोत, रायबहादूर सिंह तंवर, पीयुष अग्रवाल, राजू जाट, मलखान सिंह पंवार, देवकरण दरबार, सुभाष पटेल, धर्मेन्द वर्मा, सुमेरसिंह सोलंकी आदि उपस्थित थे।