इंदौर, . वरिष्ठ समाजसेवी एवं बिजासन रोड स्थित अखंड धाम आश्रम के संरक्षक ट्रस्टी रहे ब्रह्मलीन रमेशचंद्र अग्रवाल की पांचवीं पुण्यतिथि पर आज आश्रम के संतों एवं भक्तों ने पुष्पांजलि समर्पण, गो सेवा एवं संत सेवा का आयोजन किया। आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप, स्वामी राजानंद, स्वामी दुर्गानंद के सानिध्य में बीएसएफ के आईजी अशोक यादव के मुख्य आतिथ्य में आश्रम परिवार के हरि अग्रवाल, प्रतिभा मित्तल, अशोक गोयल, दीपक जैन टीनू, ठा. विजयसिंह परिहार, बालकृष्ण छाबछरिया, मोहनलाल सोनी, डॉ. चेतन सेठिया, आदित्य सांखला एवं परीक्षित पंवार सहित अनेक भक्तों ने स्व. रमेशजी के चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित कर उनसे जुड़ी मधुर स्मृतियों को ताजा किया। इस अवसर पर आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप ने रमेशजी की स्मृति में एक माह के लिए अखंड ओम नमः शिवाय महामंत्र जाप के अनुष्ठान का संकल्प भी व्यक्त किया। आश्रम पर प्रतिदिन 15 संत चार-चार घंटे की पारियों में रमेशजी की स्मृति में अखंड जाप करेंगे। बाद में सभी अतिथियों एवं संतों ने उनकी स्मृति में गो सेवा भी की।