इंदौर, : खुले आसमान में टिमटिमाते तारों की रोशनी के नीचे मस्त हवाओं के बीच अपनी पसंदीदा फिल्मों का मजा लेना इंदौर और प्रदेश के अन्य फिल्म प्रेमियों के लिए सपना हुआ करता था। विदेशों के ओपन एयर थिएटर की बातें सुनकर यहां इस तरह ड्राइव इन कॉन्सेप्ट की सुविधा दर्शकों के लिए महज कल्पना ही थी, लेकिन अब यह साकार होने जा रहा है। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और रूही लॉजिंग प्राइवेट लिमिटेड ने मध्यप्रदेश के पहले ड्राइव-इन थिएटर को स्थापित कर शहर के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे है। इस ओपन एयर थिएटर को ‘विंडासा” नाम दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव श्रीमान कैलाश विजयवर्गीय एवं संस्कृति व पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर जी की अध्यक्षता में अन्य विशेष अतिथियों कि उपस्थिति में 14 अप्रैल 2022 को इसे लॉन्च किया जाएगा । खास बात यह है कि यह सिर्फ थिएटर नहीं होगा, बल्कि इसमें फूड कोर्ट, स्पोर्ट्स क्लब, कॉटेज, रिसोर्ट जैसी कई खूबियों और सुविधाओं को शामिल किया गया है।
166 कारों का पार्किंग और 260 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता
रूही लॉजिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सुयश मालू एवं ऋषभ सेठी ने बताया कि– यह मध्यभारत का सबसे बड़ा ओपन एयर ड्राइव-इन थिएटर होगा। मूवी देखने के अनुभव को यादगार और अद्वितीय बनाने के लिए इसमें कई ऐसी सुविधाओं को सम्मिलित किया गया है जो इससे पहले कहीं पर भी नहीं थीं। 36 एकड़ के क्षेत्र में बनाए गए विंडासा रिसॉर्ट्स एंड पार्क में लगभग 7 एकड़ में यह ओपन एयर थिएटर स्थित होगा l जिसमे में लगभग 166 कारों और 260 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता होगी । यहां दर्शकों को एलीट क्लब और लाउंज की सुविधा भी मिलेगी।
लग्जरी, स्पोर्ट्स क्लब और भी बहुत कुछ
यह ओपन एयर ड्राइव-इन थिएटर विंडासा रिसॉर्ट्स एंड पार्क ग्रुप का एक ऐसा प्रयास है जिसमें ओपन एयर ड्राइव-इन थिएटर के अलावा एक से बढ़कर एक कई तरह की सुविधाओं को शामिल किया जाएगा । यहाँ मध्य भारत के पहले हैंगिंग गार्डन के साथ-साथ एक पिलर लेस (स्तंभ रहित) बैंक्वेट हॉल भी बनने जा रहा है। यही नहीं शानदार और आरामदायक अनुभव के लिए 80 लग्जरी कॉटेज की व्यवस्था की गई है। यहां आकर ठहरने वाले परिवारों और बच्चों के लिए पिकनिक स्थल बनाने के लिए परिसर में एक वाटर पार्क और स्लाइड पार्क बनाने की भी योजना है। जिम, स्पा, आयुर्वेदिक उपचार केंद्र और वेलनेस सेंटर जैसी अन्य सुविधाएं भी इस खास योजना का हिस्सा होगी, जिसका कार्य अभी प्रगति पर है । जल्द ही इस क्लब की मेंबरशिप शुरू होगी और शहर के लोग इसका लुत्फ ले सकेंगे। अवकाश के दिनों को सर्वसुविधायुक्त और बेहतरीन बनाना ही विंडासा का लक्ष्य है और यहां इसे लगभग पूरा भी किया गया है।
हाई पिक्चर और साउंड क्वालिटी
इंदौर का पहला ड्राइव-इन थिएटर ‘विंडासा” न सिर्फ सुविधाओं के मामले में खास होगा बल्कि तकनीकी रूप से भी यह काफी एडवांस्ड होगा क्योंकि यहां जैसी पिक्चर और साउंड क्वालिटी कहीं ओर नहीं मिलेगी। प्राइवेसी और कम्फर्ट प्रदान करने वाला यह प्रोजेक्ट देश भर के लोगों के लिए नया अनुभव देगा। यहां बनाए गए फूड कोर्ट में आप लजीज स्नैक्स और फेवरेट ड्रिंक्स के साथ-साथ मूवी का मजा ले सकते हैं। हाई पिक्चर क्वालिटी और उम्दा किस्म की साउंड क्वालिटी प्रदान करने के लिए 50 स्पीकर और 4के बफर के साथ प्रोजेक्टर भी स्थापित किए गए हैं।
ओपन एयर ड्राइव-इन थिएटर में पहली फिल्म के रूप में केजीएफ- चैप्टर 2 का प्रदर्शन होगा। हर रोज दो शो, शाम सात बजे और रात दस बजे होंगे।