भव्य सांई पालकी यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

इंदौर । केंद्रीय सांई सेवा समिति न्यास की मेजबानी में आज शाम बड़ा गणपति से निकली भव्य सांई पालकी यात्रा ने समूचे यात्रा मार्ग को सांईमय बनाए रखा। सदगुरु अण्णा महाराज, महारमंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतनस्वरूप, महंत रामकिशन एवं अन्य संतों-महंतों के सानिध्य में राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक संजय शुक्ला, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पं. योगेन्द्र महंत के आतिथ्य में बाबा की पालकी के पूजन के साथ सैकड़ों सांईभक्तों के जयघोष के बीच पालकी यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान सांईभक्तों का जोश देखते ही बनता था। मार्ग में अनेक मंचों से पुष्प वर्षा, स्वल्पाहार, फलाहार आदि की व्यवस्थाएं भी देखने को मिली। यात्रा के अंत में यात्रा मार्ग की सफाई के प्रबंध भी किए गए थे।

       केन्द्रीय सांई सेवा समिति न्यास के संस्थापक हरि अग्रवाल, अध्यक्ष गौतम पाठक एवं मोहन सेंगर ने बताया कि बड़ा गणपति पर शाम 5 बजे से ही सांई भक्तों का आगमन शुरू हो गया था। ढोल-ढमाकों और लवाजमे तथा ध्वजाओं के साथ फूलों से सुसज्जित बाबा की पालकी के आते ही वहां मौजूद सांईभक्तों में दर्शन एवं पूजन की होड़ मच गई। पूजन के बाद बाबा की धूनी, चादर, राम दरबार एवं लवकुश विहार सुखलिया के चंदू कुंजीर मित्र मंडल, समाजवादी इंदिरा नगर के ओम सांईराम ग्रुप तथा लक्की वर्मा मित्र मंडल की ओर से सांईबाबा के संदेशों पर आधारित तीन आकर्षक एवं मनोहारी झांकियां भी भक्तों में आकर्षण एवं श्रद्धा का केन्द्र बनी रहीं। राजा कोठारी मित्र मंडल की ओर से यात्रा मार्ग के सफाई की व्यवस्थाएं संभाली गई, वहीं छत्रीबाग जन सेवा समिति की ओर से बाबा की पालकी की पुष्प सज्जा की गई। जैसे ही पालकी यात्रा बड़ा गणपति से प्रारंभ हुई, गणेशगंज, अंतिम चौराहा, कैलाश मार्ग, इतवारिया बाजार, सीतलामाता बाजार, नरसिंह बाजार चौराहा आदि स्थानों पर भक्तों ने पालकी यात्रा एवं सांईभक्तों का जबर्दस्त स्वागत किया। बाबा के भजनों पर नाचने-गाने का सिलसिला भी पूरे समय चलता रहा। मार्ग में पालकी के पूजन हेतु व्यापारियों ने विशेष प्रबंध किए हुए थे। जगह-जगह आतिशबाजी भी की गई। यात्रा को बड़ा गणपति से छत्रीबाग सांई मंदिर तक पहुंचने में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगा। इस दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने पालकी के आगे झाड़ू लगाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की तो अन्य सांईभक्त भी उनका अनुशरण करते रहे।  सभी दलों के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। अनेक भजन गायक अपनी-अपनी टीमों के साथ पूरे समय माहौल को भक्तिभाव से भरपूर बनाते हुए चल रहे थे। छत्रीबाग सांई मंदिर पहुंचने पर सभी सांई भक्तों ने उत्साह के साथ बाबा की आरती में भाग लिया। छत्रीबाग स्थित रामजपूत बगीची पर छत्रीबाग सांई मंदिर संस्थान की ओर से सभी सांईभक्तों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई थी। अंत में न्यास के संस्थापक हरि अग्रवाल एवं अध्यक्ष गौतम पाठक ने आभार माना।