कुष्ठ रोगियों को कराया भोजन, गौ सेवा का लिया संकल्प

इंदौर । श्री देवी अहिल्या सांई सोशल भक्त समिति द्वार 26 दिवसीय सांई बाबा महोत्सव 16 मार्च से 6 अपै्रल तक उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिसके तहत शहर की 4 दिशाओं में प्रभातफेरी निकाल रहवासियों और नगरवासियों को 10 अप्रैल रानवमी पर निकलने वाली सांई बाबा की भव्य शोभायात्रा का निमंत्रण दिया गया। शुक्रवार को समिति के पदाधिकारी पितृ पर्वत स्थित कुष्ठ रोगी आश्रम पहुंचे जहां सांई भक्तों ने मानव सेवा कार्यों के साथ ही गौ सेवा का संकल्प भी सभी को दिलाया। श्री देवी अहिल्या सांई सोशल भक्त समिति अध्यक्ष भोलासिंह ठाकुर, भूपेंद्र चौपड़ा, रजनीकांत जोशी ने बताया कि शुक्रवार को सांई भक्त कुष्ठ रोगी आश्रम पहुंचे जहां सांई बाबा की आरती कर उन्हें भोग लगाया गया। इसके पश्चात आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग महिलाओं, बच्चों व युवतियों को भोजन कराया गया साथ ही सांई भक्तों को गौ सेवा का संकल्प भी दिलाया गया। कुष्ठ रोगी आश्रम में आयोजित हुए इस मानव सेवा कार्य में श्याम आशीजा, संजय दुबे, मनीष मालवीय, घनश्याम यादव, राजू पालीवाल उपस्थित थे।
सांई भजनों में लीन हुए भक्त- श्री देवी अहिल्या सांई सोशल भक्त समिति अध्यक्ष भोलासिंह ठाकुर ने बताया कि गुरूवार को खातीपुरा स्थित होटल गोमती में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायक लक्ष्मीनारायण कुमावत, विशाल एवं सुरेश अय्यर ने अपने भजनों से सभी सांई भक्तों को थिरकाए रखा। शाम 7 बजे से प्रारंभ हुई भजन संध्या मध्य रात्री तक चली।