इंदौर : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सत्कार कला केंद्र द्वारा आयोजित एक गरिमामय समारोह में पैरामेडिकल क्षेत्र मंं अपनी श्रेष्ठ एवं महत्वपूर्ण सेवाओं से जन सामान्य के स्वास्थ्य में बदलाव लाने वाले विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 10 श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को अलंकृत कर “स्वास्थ्य सेवा श्रेष्ठ का अवार्ड “प्रदान कर सम्मानित किया गया |
सत्कार कला केंद्रीय महासचिव एवं आयोजन प्रभारी कैलाश मुंशी तथा संयोजक डॉ अरुण अग्रवाल ने बताया कि समारोह शाम 6:30 बजे होटल सूर्या में रखा गया था | समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री शैलेंद्र शुक्ला थे अध्यक्षता डॉ राजेश लाल जी मेहरा अध्यक्ष मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने की, स्वागत अध्यक्ष कांतिलाल बम डायरेक्टर इंदौर इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ थे |
न्यायमूर्ति शैलेंद्र शुक्ला ने कहा कि डॉक्टरों का सम्मान तो सभी करते हैं लेकिन उन्हें दिशा देने वालों को सम्मानित करना प्रशंसनीय है इसके लिए संस्था बधाई की पात्र है |
डॉ राजेश लाल मेहरा जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सुखद स्वास्थ्य की महत्ता पर प्रकाश डाला | स्वागत भाषण एवं ने तथा संस्था के 51 वर्षों की गतिविधियों पर अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र दिल्लीवाल ने प्रकाश डाला | समारोह का संचालन प्रभारी कैलाश मुंशी ने किया अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र दिल्लीवाल तथा सचिव डॉ अशोक शर्मा ने बताया कि सम्मान पाने वाले अवॉर्डी निम्नानुसार थे –
1) विजय जैन – विकलांग सेवा
2) सुफलाम सेवा न्याय – व्रहत रोगी सेवा
3) विष्णू तिवारी – ओ.टी प्रभारी गोकुलदास हॉस्पिटल
4) अशोक दिल्लीवाल – योगाचार्य
5) श्रीमती दीपशिखा पारखे – नर्सिंग ऑफिसर केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना
6) श्रीमती प्रीति अल्फ्रेड सिंह – नर्सिंग ऑफिसर हुकुमचंद पाली क्लीनिक
7) श्रीमती नेहा चौरसिया – कार्डियक कैथ लैब टेक्नीशियन अपोलो हॉस्पिटल
8) श्रीमती निर्मला पाटिल – मेट्रल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
9) श्री सुरेंद्र कुमार मौर्य – रेडिएशन सुरक्षा अधिकारी शेल्बी हॉस्पिटल
10) श्रीमती पूजा परिहार – सर्जिकल सहायक अपूर्व हाईटेक
डॉ अशोक शर्मा, डॉक्टर सविता रावत, पुरुषोत्तम वाघमारे एवं विजय पारेख ने सम्मान पाने वालों के विषय में जानकारी देते हुए उनके कार्यों का उल्लेख किया आभार सचिव डॉ अशोक शर्मा ने माना |