शहर में पहली बार गोवंश के लिए दो एम्बुलेंस वाहनों का लोकार्पण

इंदौर, । राष्ट्रसंत साध्वी दीदी मां ऋतम्भरादेवी ने अपने इंदौर प्रवास के दौरान किष्किंधा धाम के गिरधारीलाल गर्ग के सौजन्य से पशु-पक्षियों, विशेषकर गोवंश के लिए दो नई एम्बुलेंस वाहनों का लोकार्पण किया। वरिष्ठ समाजसेवी एवं अन्नपूर्णा आश्रम के ट्रस्टी विनोद अग्रवाल, श्रीमती उर्मिला देवी गर्ग, आनंद कनेटकर, रजत गर्ग, देवेन्द्र शुक्ला, राजेन्द्र गर्ग आदि इस अवसर पर मौजूद थे। रजत गर्ग ने बताया कि शहर में पहली बार दीदी मां की प्रेरणा से इन दो एम्बुलेंस वाहनों की सेवाएं परम शक्तिपीठ ओंकारेश्वर के लिए 24 घंटे समर्पित रहेंगी। वर्तमान में शहर और आसपास की जितनी भी गोशालाएं हैं, वहां गोवंश के अस्वस्थ हो जाने पर उन्हें गोशाला से पशु चिकित्सालय ले जाने  में अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इन नए एम्बुलेंस वाहनों के संचालन से गोवंश को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। इनमें से एक एम्बुलेंस वाहन का संचालन किष्किंधा धाम गोशाला मंदिर से किया जाएगा। दीदी मां ने गिरधारीलाल गर्ग की सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब पशुओं के लिए भी एक अस्पताल बनाने की दिशा में प्रयास होना चाहिए।