इंदौर /भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं को वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। 6 अप्रैल की पूर्व संध्या पर पार्टी कार्यालय जावरा कम्पाउण्ड रोशनी से जगमगाया। भारतीय जनता पार्टी नगर कार्यालय पर प्रातः 8.30 बजे नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे झंडा फहरायेंगे। ध्वजारोहरण के पश्चात सभी नेतागण प्रभात फेरी के रूप में निकलेंगे, प्रभात फेरी के पश्चात प्रधानमंत्रीजी का उद्बोधन होगा। पार्टी के पदाधिकारी सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में पार्टी का झंडा लगायेंगे। मंडल स्तर पर यह आयोजित स्थापना दिवस के कार्यक्रम में प्रातः 8.30 बजे निर्धारित स्थान पर कार्यकर्ता एकत्रित होकर पार्टी का झंडा फहरायेंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के मंत्री, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधिगण, पार्टी के पदाधिकारी, मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात कार्यकर्ता देशभक्ति गीत के नारे लगाते हुए शोभा यात्रा के रूप में निकलेंगे। शोभा यात्रा के बाद सामूहिक वन्देमातरम होगा। जिसके पश्चात प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का उद्बोधन होगा, जिसे कार्यकर्ता बड़ी स्क्रीन पर देखेंगे।
मंडलों के कार्यक्रम के स्थान :-चन्द्रशेखर आजाद मंडल -कालानी नगर चौराहा, सुभाष मंडल-अखण्ड धाम एयरपोर्ट रोड, लक्ष्मीबाई मंडल-कुल्हारखाडी नाथ मंदिर,-सम्राट अशोक मंडल- 60 फीट रोड पानी की टंकी के सामने, लवकुश मंडल-इंदौर कान्वेट स्कूल, मुंशी जी के स्टेचु के पास,कुशवाह नगर, डॉ. अम्बेडकर मंडल-बर्फानी एकेडमी, रामायण मंडल-खाती समाज धर्मशाला बड़ी भमेरी,पं.दीनदयाल उपाध्याय मंडल-गजानंद वाटिका सुखलिया, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मंडल-उत्साह होटल, संतश्री मौनी बाबा मंडल-मौनीबाबा आश्रम, संतश्री बालीनाथ मंडल-कनकेश्वरी माता मंदिर परदेशीपूरा, देवी अहिल्या मंडल, लोधी समाज की धर्मशाला चिमनबाग चौराहा, कुशाभाऊ ठाकरे मंडल-नंदलालपूरा चौराहा छत्रियों पर, अटलबिहारी वाजपेयी मंडल-हार्डिया मांगलिक भवन नवलखा, महाराणा प्रताप मंडल-माली समाज धर्मशाला समाजवादी इंदिरा नगर, हेमू कालानी मंडल-सामुदायिक भवन समाजवाद नगर, शहीद भगतसिंह मंडल-स्वामी प्रीतमदास सभागृह साधुवासानी नगर,लक्ष्मणसिंह गौड मंडल-नर्मदा ब्राम्हण धर्मशाला रिलैक्स गार्डन के पास, छत्रसाल मंडल-महल वाटिक एमआर-9, वीर सावरकर मंडल-साई बाबा मंदिर यशवंत निवास रोड, सरदार वल्लभभाई पटेल-तिलक नगर कम्युनिटी हॉल, शिवाजी मंडल-पालीवाल समाज धर्मशाला मुसाखेडी, डा.ऐपीजे अब्दुल कलाम मंडल-अपना जमातखाना निपानिया रोड खजराना, निर्भयसिंह पटेल मंडल-सिंधु भवन क्रांतिकृपलानी कालोनी, गुरू गोविन्दसिंह मंडल-शिव मंदिर इन्द्रपूरी, सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य मंडल-मानवता नगर बगीचा, बिचोली हप्सी,सरदार पटेल मंडल-रघुवंशी निवास गरीब नवाज कालोनी मेनरोड, निपानिया मंडल-तेजाजी मंदिर लसुडिया तालाब देवासनाका है।