इंदौर,। केन्द्रीय सांई सेवा समिति न्यास के तत्वावधान में आज सुबह नंदानगर, अनूप टाकीज क्षेत्र से सांईबाबा की भव्य पालकी एवं प्रभातफेरी का दिव्य आयोजन धूमधाम से किया गया। घर-घर रंगोली बनाकर दीप सजाए गए और अनेक स्थानों पर आतिशबाजी के साथ बाबा की पालकी की अगवानी की गई।
नंदानगर से सटे अनूप टाकीज क्षेत्र में आज सुबह पांच किस्म के फूलों से सजी पालकी का पूजन सबसे पहले विनोद यादव बब्बू, एवं पंकज यादव ने परिवार के सदस्यों के साथ किया। इस अवसर पर क्षेत्र की पूर्व पार्षद सुधा चौधरी, पूर्व पार्षद चिंटू चौकसे, राजू भदौरिया, राजाराम यादव, नंदू यादव, मुकेश यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक भी प्रभातफेरी में शामिल हुए। आयोजन समिति की ओर से हरि अग्रवाल, गौतम पाठक, प्रदीप यादव, रज्जू पंचौली, चंदू कुंजीर, समीर जोशी, आलोक खादीवाला, मोहन पाटीदार, पूरब कपूर, राहुल चौहान, राहुल भंडारी, श्याम यादव पहलवान, संदीप यादव गुड्डा, सुनील खंडाग्ले, विनय यादव, लक्की वर्मा, प्रतीक आमेरिया, राजेश परमार, विशाल पंकज यादव, मिथुन यादव, जीतू यादव सहित बड़ी संख्या में सांईभक्तों ने कोई तीन घंटे तक आसपास के क्षेत्रों में बाबा की पालकी के साथ भ्रमण किया। जगह-जगह लस्सी, शीतलपेय, शर्बत, श्रीखंड, आईस्क्रीम, साबूदाना खीर एवं फलाहारी स्वल्पाहार का वितरण किया गया। भगवान भोलनाथ, राधा-कृष्ण एवं हनुमानजी की वेशभषा में आए कलाकारों ने सबका मन मोह लिया।